Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना का डर, इस देश ने कोने-कोने में लगवा दिए वॉश बेसिन

aajtak.in
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • 1/6

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोराना अब दुनिया भर में फ़ैल चुका है. WHO ने इसे अब महामारी घोषित कर दिया है. दुनिया के कई देश इसे लेकर सावधानियां बरत रहे हैं. वहीं एक देश ऐसा भी है जहां कोरोना वायरस ( COVID -19) का एक भी मामला सामने नहीं आया लेकिन फिर भी इस देश ने महामारी से निपटने के लिए कमर कस ली है. यही नहीं, कोरोना वायरस को लेकर इस देश की तैयारियां भी तारीफ के काबिल हैं.

  • 2/6

जी हां, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य अफ्रीका के एक बेहद छोटे से देश रवांडा ने खास तैयारी की है. रवांडा ने अपने यहां हाथ धोने के लिए जगह-जगह वॉश बेशिन लगाए हैं. देश के सभी शहरों की सड़क, फुटपाथ, बस स्टैंड, बैंक, रेस्टोरेंट और दुकानों के बाहर पोर्टेबल सिंक लगाये गए हैं. (Photo-Reuters)

  • 3/6

द न्यू टाइमस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें नजारा कुछ ऐसा दिखाई देता है कि जिधर देखो आपको वहां वॉश बेशिन नजर आ जाएंगे. लोग भी सावधानी बरतते हुए अपने हाथ धोते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
  • 4/6

हालांकि, रवांडा में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है. लेकिन पड़ोसी देश कॉन्गो में एक केस सामने आने के बाद रवांडा ने ऐहतियात के तौर पर ये कदम उठाए हैं. रवांडा सरकार ने भी लोगों को बार-बार  हाथ धोने के निर्देश दिए हैं.  (Photo-Reuters)

  • 5/6

रवांडा के लोग भी पूरी सावधानी बरत रहे हैं. वे भी वॉश बेशिनों का पूरी तरह से उपयोग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  (Photo-Reuters)

  • 6/6

बता दें कि दुनिया भर में कोरोनो वायरस प्रकोप के मद्देनजर कई देश हाई अलर्ट पर हैं. रवांडा विकास बोर्ड ने पर्यटकों को आश्वासन दिया है कि सभी पर्यटन सेवाएं पूरे देश में सामान्य रूप से संचालित होती रहेंगी पर लोग सतर्क रहें. (Photo-Reuters)

Advertisement
Advertisement
Advertisement