कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग नियम के पालन करने की बात कही जा रही है. यह साबित भी हो चुका है कि कोरोना वारयस के फैलते संक्रमण को सामाजिक दूरी बरकरार रखकर ही मात दी जा सकती है. इसलिए यूपी के हापुड़ में एक वकील ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अनोखा तरीका अपनाया है.
(Photo Aajtak)
हापुड़ जिले में एक वकील कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जंगल में रहने लगा है. वकील मुकुल त्यागी खाना, पीना और धार्मिक किताबें पढ़कर लॉकडाउन नियम का पालन कर रहे हैं. मुकुल त्यागी और उनके बेटे ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए पेड़ पर अपना आशियाना बनाया है.
(Photo Aajtak)
कोरोना वायरस की वजह से कोर्ट कचहरी भी बंद चल रही है. इसकी वजह से वकील मुकुल त्यागी का अपने घर में मन नहीं लग रहा था. फिर उन्होंने फैसला किया कि उन्हें जंगल में जाना चाहिए और फिर वो जंगल चले गए. वहां जाकर उन्होंने दो दिन तक मेहनत की और एक पेड़ पर लकड़ियों की सहायता से एक ट्री हाउस बना लिया.
(Photo Aajtak)
हापुड़ जिले के असौड़ा गांव के रहने वाले मुकुल त्यागी का कहना है कि यहां पर रहकर वो ना सिर्फ सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं, बल्कि उन्हें यहां पर बहुत अच्छा भी लग रहा है. डॉक्टरों ने कहा है कि सामाजिक दूरी ही इस महामारी को रोकने का एकमात्र तरीका है, इसीलिए मैंने एकांत में रहने का मन बनाया और मैं इसका आनंद ले रहा हूं.
(Photo Aajtak)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है और यहां मरीजों की संख्या 300 के पार चली गई है. राज्य सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट को सील करने का काम किया है. इनमें गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर जैसे जिले शामिल हैं. साथ ही प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर सभी नागरिकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
(Photo PTI)