Advertisement

ट्रेंडिंग

राहत की खबर... कोरोना से मरने वालों की संख्या में आ रही कमी

aajtak.in
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • 1/9

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक बड़ी राहत की खबर आई है. ये खुशखबरी ऐसी है कि इससे दुनियाभर के लोगों को अच्छा लगेगा. क्योंकि, पिछले करीब 2 महीने से हर दिन कोरोना वायरस की वजह 100 से ज्यादा लोग मारे जा रहे थे. लेकिन पिछले पांच दिनों में हर दिन लोगों की मौत तिहाई के आंकड़े से घटकर दहाई पर आ गई है. (फोटोः रायटर्स)

  • 2/9

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 75,196 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 74,185 लोग तो सिर्फ चीन में ही हैं. इस जानलेवा वायरस की वजह से अब तक कुल 2009 लोगों की मौत हुई है. इनमें से चीन में 2004 लोग हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 3/9

अब अच्छी खबर ये हैं कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या पिछले पांच दिनों से 98 रही है. जबकि, पिछले एक महीने से ये 100 के ऊपर थी. 12 फरवरी को तो अकेले 248 मौतें हुई थीं. (फोटोः पीटीआई)

Advertisement
  • 4/9

इस बात की जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेसिस ने कहा ये अच्छी बात है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है लेकिन इतनी जल्दी कोई उम्मीद पालना अच्छी बात नहीं है. क्योंकि वायरस कभी भी ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है. (फोटोः पीटीआई)

  • 5/9

ऐसा नही है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से सिर्फ लोग मारे जा रहे हैं. अब इस बीमारी से करीब 14,449 लोग ठीक भी हो चुके हैं. ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. (फोटोः पीटीआई)

  • 6/9

चाइना सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDCC) ने वुहान समेत चीन में हाल ही में एक अध्ययन किया है. इसके अनुसार कोरोना वायरस (Coronavirus) से जितने भी लोग संक्रमित हुए हैं उनमें से 81 फीसदी लोग हल्के स्तर की बीमारी से ग्रसित थे. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 7/9

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से बीमार होने वालों में से 74.7 फीसदी लोग तो सिर्फ चीन के हुबेई प्रांत में ही है. इसमें से भी सबसे ज्यादा वुहान में शहर में. क्वारंटीन करने की वजह से मौत का आंकड़ा 2.3 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ पाया. (फोटोः रायटर्स)

  • 8/9

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेसिस ने कहा कि फरवरी से कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के तरीके, मरने वालों की संख्या और ठीक होने वालों की संख्या में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हमें थोड़ा इंतजार और करना चाहिए ताकि कुछ सही निष्कर्ष निकाला जा सके. (फोटोः रायटर्स)

  • 9/9

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेसिस ने कहा कि ये बता पाना भी मुश्किल है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से पुरुष ज्यादा बीमार हुए है या महिलाएं. क्योंकि वायरस ने दोनों को ही एक बराबर अपनी जद में लिया है. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement