Advertisement

ट्रेंडिंग

Corona Virus: चीन को नहीं पता वुहान में कितने लोग संक्रमित

aajtak.in
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST
  • 1/12

कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड 19 ने एक दिन में चीन के हुबेई प्रांत (Hubei Province) में 4823 लोगों को संक्रमित किया है. यह किसी एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों के सामने का पहला मामला है. इसी हुबेई प्रांत की राजधानी है वुहान (Wuhan) शहर. जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला. वहीं, चीन की सरकार ने ये मान लिया है कि उसे नहीं पता कि वुहान शहर में कितने लोग कोरोना से संक्रमित हैं. (फोटोः AP)

  • 2/12

गुरुवार यानी 13 फरवरी के पूरे 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड 19 (Covid 19) से संक्रमित कुल 4823 नए मामले सामने आए. इनमें से 3095 मामलों की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में हुबेई प्रांत में ही कुल 116 लोगों की मौत हुई है. (फोटोः AP)

  • 3/12

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 65,210 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 64,627 लोग तो सिर्फ चीन में ही बीमार हैं. वहीं, कोविड 19 (Covid 19) कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनियाभर में 1486 लोग मारे गए हैं. इनमें से 1483 लोग चीन के हैं. (फोटोः AP)

Advertisement
  • 4/12

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हुबेई प्रांत में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग हैं. चीन के इस राज्य में अब तक आंकड़ों के अनुसार 51,986 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 5/12

इस बीच, चीन की सरकार ने कहा है कि उन्हें ये जानकारी नहीं है कि हुबेई की राजधानी वुहान (Wuhan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित कितने लोग हैं. बीजिंग में मौजूद कोरोना वायरस (Coronavirus) की मॉनिटरिंग कर रही स्पेशल टीम ने ये बात मानी है. (फोटोः गेटी)

  • 6/12

स्पेशल टीम ने कहा कि हम अभी तक यह नहीं पता कर पाए हैं कि वुहान (Wuhan) शहर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से कितने लोग बीमार हैं. हमारे स्वास्थ्यकर्मी हर घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं. सही आंकड़े अभी आने बाकी है. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 7/12

दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की सरकार जितने भी आंकड़े जारी कर रही है, वुहान और हुबेई में उससे 10 से 25 गुना ज्यादा लोग बीमार हैं या मारे गए हैं. क्योंकि वुहान (Wuhan) में पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या 12 गुना बढ़ गई है. (फोटोः रायटर्स)

  • 8/12

कोरोना वायरस (Coronavirus) की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार यानी 13 फरवरी को इससे दुनिया भर में कुल 60,380 लोग संक्रमित थे. जो 14 फरवरी यानी शुक्रवार को बढ़कर 65,210 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 116 लोगों की मौत भी हुई है. (फोटोः रायटर्स)

  • 9/12

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड 19 (Covid 19) के खिलाफ बड़ा जंग छेड़ चुकी है. हम हर तरीके से सख्त होकर इस महामारी का सामना करेंगे और इसे हराएंगे. (फोटोः AP)

Advertisement
  • 10/12

बीजिंग में कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड 19 (Covid 19) से लड़ रही स्पेशल टीम के उप प्रमुख चेन यिशिन ने कहा है कि हमें पूरे चीन में अस्थाई अस्पतालों की जरूरत है. वैसे ही अस्पताल जैसे वुहान शहर में 10 दिनों में बनाए गए हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 11/12

चेन यिशिन ने लोगों से अपनी की है कि वे भी सामने आकर कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड 19 (Covid 19) से लड़ाई करने में सरकार की मदद करें. क्योंकि अब भी 45 हजार से ज्यादा संक्रमित लोग अस्पतालों में जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 12/12

इस बीच ये जानकारी भी सामने आई है कि वुहान (Wuhan) से करीब 50 लाख लोग शहर छोड़कर भाग गए हैं. ये लोग कहां गए हैं इसका किसी को पता नहीं है. लेकिन चीन के सर्च इंजन बायडू के अनुसार चीन में 20 ऐसी जगहें हैं जहां ये लोग जा सकते हैं. बायडू ने यह निष्कर्ष उसपर सर्च किए गए लोकेशन के आधार पर निकाला है. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
Advertisement