कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. इससे बचने के लिए लोग हर तरह का प्रयास कर रहे हैं. लोग अपने घरों में कैद हैं, बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगा रहे हैं, हाथों पर ग्लव्स पहन रहे हैं. इस महामारी को रोकने में सभी आवश्यक एहतियात बरत रहे हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए आपने हाथों में ग्लवस पहन रखे हैं और आप इसके संक्रमण को रोक पाएंगे तो संभल जाए. क्योंकि ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
(File Photo Credit PTI)
अमेरिका के मिशीगन की एक नर्स का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बता रही हैं कैसे ग्लव्स पहनने से आप कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. अपने इस वीडियो में मॉली लिक्सी ने क्रॉस कंटैमिनेशन के बारे में बताया. उन्होंने पहले हाथ पर पेंट लगाया. यह बताने के लिए कैसे कोरोना वायरस ग्लव्स के द्वारा भी फैल सकता है.
(Photo Molly Lixey Twitter Account)
मॉली इस वीडियो में कंटैमिनेशन के बारे में बता रही हैं. वो बोलती हैं कि सोचिए मैंने टॉयलेट पेपर को हाथ लगाया और इसके कीटाणु लग गए लेकिन मैंने तो ग्लव्स पहन रखे हैं. इसी बीच मैं फोन उठा लेती हूं और मैं अपने पति से बोलती हूं कि आज डिनर के लिए चिकन लेते आना. फिर मैं फोन रख लेती हूं इसके बाद ग्रॉसिरी को भी साफ करती हूं, इस बीच अपनी नाक खुजाने लगती हूं.
(Photo Molly Lixey Twitter Account)
फिर वो आगे कहती हैं कि इसके बाद वो फोन पर अपनी मां से बात करने लगती हैं. देखिए यह फिर मेरे चेहरे तक पहुंच गया पर मैंने तो ग्लव्स पहन रखे हैं. फिर में अपनी कार के पास जाती हूं खिड़की खोलती हूं और मैं इन ग्लव्स को कचरे में फेंक देती हूं. मेरा फोन फिर बजने लगता है और मैं फोन को उठा लेती हूं और ये मेरे हाथ में लग जाता है. इसे कहते हैं क्रॉस कंटैमिनेशन अगर आप हर चीज उठाने, छूने के बाद अपने हाथ नहीं धोते तो ग्लव्स पहने का कोई फायदा नहीं है.
(Photo Molly Lixey Twitter Account)
किसी भी वायरस की रोकथाम के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है. बार-बार अच्छी तरह से अपने हाथ धोते रहें और हाथों को नाक, कान, मुंह या फिर आंखों को ना छुएं. तभी संक्रमण को रोका जा सकता है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई सावधानी बरतने की जरूरत है.