कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कहीं सख्ती तो कहीं नरमी के साथ पेश आ रही है. मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पर लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाया है. वहीं पुलिस के फ्लैग मार्च के दौरान जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिले, उनसे उठक-बैठक भी लगवाई गई.
(Photo Aajtak)
पुलिस ने लोगों को तीन तरीके से समझाने की कोशिश की. पहले ऐसे लोगों को फूल दिए, आरती उतारी और आखिर में कान के पास घंटी बजाकर अहसास कराया कि उनका जीवन कोरोना की वजह से खतरे में पड़ सकता है. कोतवाली टीआई राजेंद्र धुर्वे का कहना है कि हमने लोगों को घर से ना निकलने को लेकर हर तरीके के उपाय किए हैं. पहले सख्ती की अब उनकी आरती उतारकर उन्हें शर्मिंदा करने की कोशिश की है.
(Photo Aajtak)
पुलिस ने सड़क पर तफरी करने निकले लोगों को समझाने के बाद गुलाब का फूल भेंट किया और संकल्प दिलाया कि वे दोबारा बिना कारण सड़क पर नजर नहीं आएंगे. घरों में सुरक्षित रहें व अपना और अपने परिवार के लोगों का ध्यान रखें. तभी इस महामारी और लॉकडाउन से छुटकारा मिल पाएगा.
(Photo Aajtak)
बैतूल में गुरुवार के दिन शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने इस अनोखे तरीके का उपयोग करते हुए लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी. पहले सख्ती की अब उनकी आरती उतारकर उन्हें शर्मिंदा करने की कोशिश की है. इसको अलावा पुलिस अन्य कई तरीकों से लोगों को समझाने का प्रयास करने में जुटी है.
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रहे लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोग सही तरीकों से नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. इसलिए पुलिस अलग-अलग तरीकों से लोगों को इस संक्रमण की गंभीरता को समझाने की कोशिश कर रही है.