चीन में कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. मरने वालों की संख्या तो लगातार बढ़ ही रही है, अब वहां और भी कई चौंकाने वाली चीजें सामने आ रही हैं. पहले तो वहां मास्क कम पड़ रहे, अब सरकार ने लोगों से शादी को लेकर रोक की अपील की है. (Photos: PTI)
दरअसल, चीन ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे शादी और विवाह कार्यक्रमों टाल दें. साथ ही अंतिम संस्कार जैसे अन्य कार्यक्रमों को छोटा करने की भी अपील की है. सरकार का तर्क है कि इससे एक जगह कम लोग इकठ्ठा होंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में लोगों ने दो फरवरी (02/02/2020) की तारीख को यादगार बनाने के लिए इस दिन कई शहरों की तरफ से शादी पंजीकरण सेवाओं की पेशकश की घोषणा की गई थी. इसके बाद सरकार ने यह घोषणा कर दी कि दो फरवरी को शादी काउंसिलिंग सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक रहेगी.
इसके अलावा चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे शादी पंजीकरण की घोषणाओं को रद कर दें या टाल दें. लोगों से यह भी कहा गया है कि वे शादियों पर आयोजित दावत में भी शिरकत न करें.
सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण मारे गए लोगों का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए ताकि इसके फैलने के खतरे को कम किया जा सके. साथ ही अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारी और लोग बचाव के उपकरण पहनें.
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने महामारी का रूप ले लिया है. हर दिन कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. चीन में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है.
चीन सरकार की ओर से रविवार की सुबह मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 45 और पीड़ितों की मौत हो गई. मौत के नए मामलों को लेकर चीन में अब तक 304 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 12 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. शनिवार को मृतकों की संख्या 259 थी.
संक्रमण की शुरुआत दिसंबर माह में चीन के हुबेई प्रांत से हुई थी. हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कोरोना का पहला केस सामने आया था. हुबेई प्रांत का वुहान शहर ही इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई करते हैं.