Advertisement

ट्रेंडिंग

मजदूरों को केमिकल से नहलाया, क्या दूसरे देशों में होता है ऐसा?

aajtak.in
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में मजदूरों को केमिकल से नहलाने की घटना सामने आई है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने घटना को 'अतिसक्रियता' बताते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई की बात कही. बरेली के जिलाधिकारी ने ट्वीट करके कहा कि प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा था. मतलब मजदूरों के लिए केमिकल स्प्रे सुरक्षित नहीं निकला. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि जो स्प्रे किया गया उसमें कौन सा केमिकल मिलाया गया था.

लेकिन बाद में डीएम ने ट्विटर पर घटना का बचाव भी किया. उन्होंने लिखा- 'मास सैनिटाइजेशन का यह तरीका दुनिया के कई देशों में अपनाया जा रहा है.' लेकिन क्या वाकई में दुनियाभर में इसी तरह लोगों को केमिकल से नहलाया जाता है?

  • 2/8

कोरोना वायरस से दुनियाभर में लड़ाई चल रही है. बसों, ट्रेनों और सड़कों पर केमिकल स्प्रे किए जाते हैं. लेकिन इंसानों के ऊपर केमिकल स्प्रे की घटना अपवाद के तौर पर ही देखने को मिलती है. अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देशों में भी लोगों को सैनिटाइज करने के लिए ऐसा तरीका नहीं आजमाया जा रहा.

WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भी ऐसी कोई गाइडलाइन अब तक जारी नहीं की गई है कि भीड़ के ऊपर केमिकल की बारिश कराना सही है. हालांकि, अफगानिस्तान, इजरायल, इंडोनेशिया में एक-दो ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. यह समझना भी जरूरी है कि हर केमिकल का इंसानों के ऊपर छिड़काव सुरक्षित नहीं हो सकता.

वहीं, 26 मार्च की यह फोटो फिलिस्तीनी मजदूरों की है. इजरायल से लौटने के बाद हेब्रोन में उनके ऊपर सैनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है.

  • 3/8

इस तस्वीर में भी एक व्यक्ति के ऊपर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस शख्स ने खुद को पूरी तरह ढक रखा है. यह तस्वीर चिली के सैन्टियागो की है.

Advertisement
  • 4/8

29 मार्च की यह तस्वीर काबुल की है जहां एक लड़के के ऊपर सैनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है.

  • 5/8

20 मार्च की यह फोटो वेनेजुएला के काराकस की है जहां एक सैनिक महिला के ऊपर सैनिटाइजर स्प्रे कर रहा है.

  • 6/8

यह फोटो 28 मार्च की है और इंडोनेशिया की है. यहां एक छात्र के ऊपर सैनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है.

(सभी फोटोज- Reuters/AP)

Advertisement
  • 7/8


  • 8/8

2 फरवरी की यह तस्वीर भी इंडोनेशिया की है. लेकिन वुहान से आने वाली महिला के ऊपर जो लोग स्प्रे कर रहे हैं वे मेडिकल ऑफिसर हैं. यहां एंटीसेप्टिक स्प्रे किया गया था जिससे कि लोगों को कोई खतरा नहीं हो.

Advertisement
Advertisement