Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना का डर, जानिए कितने देशों ने चीन से निकाले अपने कितने नागरिक

aajtak.in
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • 1/12

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 37,552 लोग बीमार हो चुके हैं. इनमें से 813 की मौत हो चुकी है. कुल बीमार लोगों में से सबसे ज्यादा संक्रमित 34,546 लोग चीन में है. चीन में अब तक कुल 722 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए दुनियाभर के देश वुहान (Wuhan) और चीन से अपने लोगों को निकाल (Evacuated) चुके हैं. जानिए...अब तक कितने देशों ने चीन से अपने कितने लोगों को निकाला... (फोटोः रायटर्स)

  • 2/12

चीन से अब तक 17 देशों ने अपने 4222 नागरिकों को निकाला है. चीन से सबसे ज्यादा अगर किसी देश ने अपने नागरिक निकाले हैं तो वह है दक्षिण कोरिया (South Korea). दक्षिण कोरिया ने चीन से अपने कुल 701 नागरिकों को निकाला है. दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 24 लोग संक्रमित हुए हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 3/12

इसके बाद सबसे ज्यादा नागरिक निकालने वाला देश है भारत (India). भारत ने चीन से अब तक अपने कुल 647 नागरिकों को निकाला है. भारत में 3 नागरिक कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 4/12

चीन से सबसे ज्यादा नागरिक निकालने वाले देशों में तीसरे नंबर पर है जापान (Japan). जापान ने चीन से अपने 565 नागरिकों को निकाला है. जापान में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित कुल 89 लोग हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 5/12

अमेरिका (America) ने चीन से अब तक अपने 540 लोगों को निकाला है. अमेरिका में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या 12 है. (फोटोः रायटर्स)

  • 6/12

फ्रांस (France) ने चीन से अपने 244 नागरिकों को निकाला है. फ्रांस में कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक कुल 6 लोग संक्रमित हुए हैं. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 7/12

इंडोनेशिया (Indonesia) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने चीन से अपने 243-243 नागरिकों को निकाला है. इंडोनेशिया में कोई कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में 15 लोग संक्रमित मिले हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 8/12

कनाडा (Canada) ने 196 लोगों को चीन से बाहर निकाला है. कनाडा में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से 5 लोग संक्रमित मिले हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 9/12

मलेशिया (Malaysia) ने चीन से अब तक अपने 141 लोगों को बाहर निकाला है. मलेशिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 12 लोग संक्रमित मिले हैं. (फोटोः एपी)

Advertisement
  • 10/12

थाईलैंड (Thailand) ने चीन से अपने कुल 138 नागरिकों को निकाला है. थाईलैंड में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित 32 लोग हैं. हालांकि अभी तक यहां किसी के मौत की खबर नहीं आई है. (फोटोः रायटर्स)

  • 11/12

जर्मनी (Germany) ने चीन से अपने कुल 128 नागरिकों के वापस बुला लिया है. जर्मनी में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से 13 लोग संक्रमित हैं. अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है. (फोटोः रायटर्स)

  • 12/12

इसके अलावा कई देश हैं जिन्होंने अपने नागरिकों को चीन से बाहर निकाला है. सिंगापुर (Singapore) और न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 98-98, यूके (UK) ने 83, रूस (Russia) ने 80, इटली (Italy) ने 56 और स्पेन (Spain) ने अपने 21 नागरिकों को चीन से निकाला है. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
Advertisement