Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना के डर से पाकिस्तान में पसरा सन्नाटा, तस्वीरों में देखें कैसे हैं हालात

aajtak.in
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 1/7

भारत के साथ ही पड़ोसी पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यह संख्या बढ़कर 120 तक पहुंच चुकी है. सिंध प्रांत में सोमवार को नाटकीय रूप से कोविड-19 से संक्रमित 50 नए मामले सामने आए, जिसके बाद से यहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 76 हो गई, जबकि पूरे पाकिस्तान में कुल आकंडा 120 हो गया है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर एक उच्च-स्तरीय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में कई अहम फैसला लिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की. बैठक में अन्य कई अधिकारी भी शामिल थे. कई तरह की पाबंदियों के बाद मस्जिद समेत पाकिस्तान के ज्यादातर संस्थानों में भी सन्नाटा देखने को मिल रहा है.

  • 2/7

पाकिस्तान सरकार ने घातक कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए ईरान और अफगानिस्तान के साथ पश्चिमी सीमाएं बंद करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही सभी बड़े सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

  • 3/7

हालांकि कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप से बचने के लिए पाकिस्तान में कराची के अधिकतर सरकारी और निजी अस्पताल तैयार नहीं हैं. यहां अस्पतालों में न तो कोरोना वायरस परीक्षण की पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही पर्याप्त संख्या में बिस्तर, वेंटिलेटर और प्रशिक्षित डॉक्टर हैं.

Advertisement
  • 4/7

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, कराची के विभिन्न अस्पतालों के कराए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि यहां आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल (एकेयूएच) और डॉव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (डीयूएचएस) के अलावा किसी भी अन्य सार्वजनिक या निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के परीक्षण और निदान की क्षमता नहीं है.

  • 5/7

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी खबर में कहा है कि सिंध के 15 संक्रमण के मामलों में से 13 को एकांतवास में रखा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं दो अन्य को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई. सिंध के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बचे हुए 13 लोगों की हालत स्थिर है.

  • 6/7

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा कि 54 लोगों में  कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दिए. इस बाबत कम से कम सिंध में 251, पंजाब (पाकिस्तान के) में 110, खैबर पख्तूनख्वा में 30, बलूचिस्तान में 18, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ और गिलगित-बाल्टिस्तान में 32 लोगों की जांच की गई.

Advertisement
  • 7/7

वहीं दूसरी तरफ कराची के दो दुकानदारों को खरीद मूल्य से ज्यादा दामों में हैंड सैनिटाइटर बेचने पर गिरफ्तार किया गया. रविवार को पुलिस ने क्लिफ्टन मेंडॉलमेन मॉल के एक फार्मेसी पर छापा मारकर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. दुकानदार खुदरा मूल्य से चार गुना अधिक कीमत पर सैनिटाइजर बेच रहा था. एफआईआर के अनुसार, सैनिटाइजरों की कीमत मूल रूप से 120 (पाकिस्तानी) रुपये थी, जिसे 500 (पाकिस्तानी) रुपये में बेचा जा रहा था.

Advertisement
Advertisement