प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश से एकजुटता दिखाने के लिए लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टॉर्च जलाने की अपील की थी. लेकिन कुछ लोगों ने इसे जश्न के मौके में तब्दील कर दिया और आतिशाबाजी से लेकर आग के खेल तक दिखाने लगे.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग मसाल जलाकर गलियों में नाचते दिख रहे हैं और इस दौरान डीजे पर तेज आवाज में गो कोरोना गो गाना भी बज रहा है.
मित्रो..इन नौजवानों को तो भारत रत्न देना बनता है या नही बनता 🙄
Posted by Laddi Goraya on Sunday, 5 April 2020एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा जिसमें एक शख्स कथित तौर अपने ही घर में भूत बनकर घूमने लगा. दरअसल जब पूरे भारत में लोग घरों की बत्ती बुझाकर छत पर दीया या टॉर्च जला रहे थे उसी वक्त एक शख्स अपने घर में अंधेरे में भूत के गेटअप में हाथों में मोमबत्ती लिए घूम रहा था और बैकग्राउंड में 'गुमनाम है कोई' गाना बज रहा था. यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है.
5 अप्रैल की रात कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाने की जगह इसे दिवाली की तरह मनाने लगे और जमकर पटाखे भी फोड़े जबकि पीएम मोदी ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा था.
बीजेपी की एक नेता तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ गईं और उन्होंने उस 9 मिनट के दौरान बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कोरोनो का भगाने के लिए ऐसा कर रहीं थीं.