दुनिया सहित पूरा भारत इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है और इसे प्रभावी तरीके से जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी पुलिस पर है. अब वायरस ने ड्यूटी में दिन रात तैनात पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश में संक्रमण से बचने के लिए अब पुलिस वाले भी वर्दी के ऊपर डॉक्टर की तरह एप्रेन पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं.
दूर से देखने पर आप को यह भ्रम हो सकता है कि सड़क पर पुलिस खड़ी है या फिर डॉक्टर लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस ने एहतियातन ये कदम उठाया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. अब तक 14 पुलिसकर्मी और 37 डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
इसी वजह से राजधानी भोपाल के पिपलानी थाने के पुलिसकर्मी डॉक्टरों वाला एप्रेन पहनकर अब ड्यूटी कर रहे हैं ताकि वो संक्रमण से बचे रहें.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी 100 के पार पहुंच चुका है. दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण अभी उतने गंभीर रूप में नहीं फैला है लेकिन संक्रमण का नया ट्रेंड देश की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
कोरोना वायरस अब देश के एक-तिहाई से ज्यादा जिलों में फैल चुका है. दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों को अपनी चपेट में लेने के बाद महामारी ने 736 जिलों में से करीब 300 जिलों में अपने पैर पसार लिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कई बड़े प्रदेशों में 60 फीसदी से ज्यादा जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है.