कांग्रेस पार्टी ने आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, बेरोजगारी और संविधान पर हमले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली की. इस रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला.
रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचे. आगे देखें रैली के रंग...
रैली में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ करारा हमला बोला.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर और शेरनियां कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता है.
भाषण की शुरुआत करते राहुल गांधी ने कहा कि इतने छोटे मैदान में इतने सारे बब्बर शेर और शेरनियां कैसे खड़े कर दिए.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी पर जमकर बरसीं. प्रियंका गांधी उन्नाव की रेप पीड़िता को याद कर भावुक हो गईं. प्रियंका ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के पिता को देखकर मुझे अपने पिता की याद आ गई.
रैली में सोनिया गांधी ने कहा कि आप हम सब इसलिए यहां आए हैं क्योंकि काफी समय से देश की हालत बहुत गंभीर हो गई है. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अपने घरों से बाहर निकलें और इसके खिलाफ आंदोलन करें.
सोनिया ने कहा कि देश को बचाना है तो हमें कठोर संघर्ष करना होगा. आज हमारे युवा इस तरह की बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं जैसा दशकों में नहीं हुआ. लगी लगाई नौकरियां जा रही हैं. उनके सामने अंधेरा ही अंधेरा है.
रैली में देशभर से कार्यकर्ता पहुंचे थे. भारत बचाओ रैली में आ रही बसों को राजघाट के पास बनाई गई पार्किंग में खड़ा किया गया था, वहां से लोग पैदल रामलीला मैदान नारे लगाते हुए पहुंचे.