मध्य प्रदेश के इंदौर में धूल की सफाई करते वक्त एक छह साल के बच्चे के मुंह में कंप्रेसर की हवा भर जाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस कंप्रेसर चलाने वाले व्यक्ति अमर की तलाश कर कर रही है.
पुलिस के अनुसार, भंवरकुआं थाना क्षेत्र के उद्योग नगर क्षेत्र में दलिया बनाने वाली फैक्टरी में रविवार को रामचंद का बेटा कान्हा अपनी बहन के साथ खेल रहा था, तभी उसके मुंह में कंप्रेसर की हवा भर गई. बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
भंवरकुआं थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि दलिया फैक्ट्री में मूल रूप से ओडिशा का निवासी मजदूर अमर रविवार को बोरियों के ऊपर जमा धूल को कंप्रेसर की हवा से हटा रहा था. और वहां कान्हा अपनी बहन के साथ खेल रहा था.
कंप्रेसर की हवा सीधे कान्हा के मुंह में गई. कान्हा को बाद में पेट में दर्द हुआ. तत्काल उसे उपचार के लिए एम.वाई. अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
कान्हा का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से कंप्रेसर चलाने वाला अमर लापता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. (इनपुट- आईएएनएस) (फोटो- प्रतीकात्मक)