नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है और अब इसने हिंसक रूप भी ले लिया है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को यूपी के अलग-अलग जिलों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुलंदशहर में भीड़ हुई हिंसक:
नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी के बुलंदशहर में भीड़ हुई हिंसक. कई गाड़ियों में हुई तोड़फोड़. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. विरोध की वजह से अगले आदेश तक इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
फिरोजाबाद में पत्थरबाजी:
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जवाब में पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए.
फिरोजाबाद के अलावा मुजफ्फरनगर में भी पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया.
उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शनों में अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें बिजनौर में 2, कानपुर में 1, संभल में 1 और फिरोजाबाद में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. इससे पहले गुरुवार को लखनऊ में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
वाराणसी में भी नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यूपी के गाजियाबाद और हापुड़ में भी नागरिकता कानून का विरोध भड़का.
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस केस में कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं. वहीं 30 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
इससे पहले सुबह उत्तर प्रदेश के इन जिलों में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है. 1. गाजियाबाद 2. लखनऊ 3. संभल 4. अलीगढ़ 5. मेरठ 6. सहारनपुर 7. बरेली 8. आगरा 9. पीलीभीत 10. प्रयागराज 11. मऊ 12. आजमगढ़ 13. फिरोजाबाद 14. हमीरपुर
गुरुवार को लखनऊ में हुई हिंसा में पुलिस ने कार्रवाई की है, अभी तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 19 FIR दर्ज की गईं हैं.
संभल में 17 ज्ञात, 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया है, यहां 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.