Advertisement

ट्रेंडिंग

चमगादड़ खाकर लड़की ने दुनिया में फैलाया कोरोना वायरस? क्या है सच्चाई..

aajtak.in
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • 1/20

कोरोना वायरस अब भारत तक पहुंच चुका है. मुंबई में दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. फिलहाल, उनका परीक्षण कराया जा रहा है. अब तक जानलेवा कोरोना वायरस से चीन में 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 830 लोग संक्रमित हैं. 

इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस चीन की एक लड़की के जरिए फैला जिसने चमगादड़ खा लिया था.

  • 2/20

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चमगादड़ को खाते और उसका सूप पीते हुए लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ यह मैसेज वायरल हो रहा है कि चमगादड़ खाने के बाद लड़की में कोरोना वायरस पनपा, जो लोगों में फैल गया.

  • 3/20

वहीं, चीन के एक वैज्ञानिक ने यह दावा किया है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) सांप और चमगादड़ के जरिए लोगों में फैला है.

Advertisement
  • 4/20

चीन के वुहान में ऐसे जीव-जंतुओं का बाजार है जहां सांप, चमगादड़, मैरमोट्स, पक्षी, खरगोश आदि बिकते हैं. इन जीवों को चीन के लोग खाते हैं.

  • 5/20

वैज्ञानिकों का मानना है चमगादड़ से फैलने वाला SARS (Severe Acute Respiratory Syndrome) का वायरस सांप के जरिए लोगों में फैला.

  • 6/20

मालूम हो कि चीन में कोरोना वायरस के डर से वुहान समेत 9 शहरों को बंद कर दिया गया है. वुहान में 700 से अधिक भारतीय स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं.

Advertisement
  • 7/20

क्या है कोरोना वायरस:

कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है. यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना वायरस सी-फूड से जुड़ा है.

  • 8/20

क्या हैं इसके लक्षण:

कोरोना वायरस के मरीजों में जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं. इसके बाद ये लक्षण न्यूमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण हो जाता है.

  • 9/20

अभी तक इस वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई है. लेकिन इसके लक्षणों के आधार पर ही चिकित्सक इसके इलाज में दूसरी जरूरी दवाओं का उपयोग कर रहे हैं. हालांकि अब इसकी दवा भी खोजी जा रही है.

Advertisement
  • 10/20

ये हैं बचाव के उपाय:

-अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें.

-खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें.

-जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों, उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें.

  • 11/20

-इसके अलावा खाने को अच्छे से पकाएं,  मीट और अंडों को भी पकाकर ही खाएं. जानवरों के संपर्क में कम आएं.

  • 12/20

10 देशों में फैलने की पुष्टि: 

कोरोनावायरस के विश्व के 10 देशों में फैलने की पुष्टि हो चुकी है, कई देशों में इसके संदिग्ध मिल रहे हैं, इनमें भारत में भी दो संदिग्ध शामिलहैं. चीन में फैले वायरस की चपेट में एक भारतीय नागरिक भी आ चुकी है.

  • 13/20

यूरोप में भी पहुंचा: 

फ्रांस में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं, ऐसे में यूरोप में भी इसने दस्तक दे दी है.

  • 14/20

फ्रांस में अस्पताल में भर्ती लोग: 

फ्रांस में वायरस से संक्रमित तीन मामलों की पुष्टि हुई है. यहां पहला मामला साउथवेस्टर्न सिटी में पाया गया, वहीं दूसरा केस पेरिस में मिला है. जबकि तीसरा शख्स पीड़ितों का एक रिश्तेदार है.

  • 15/20

चीन में गंभीर स्थिति: 

चीन ने अपने 15 शहरों के साढ़े चार करोड़ नागरिकों के कहीं आने पर रोक लगा दी है. चीन की दीवार के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है. सरकार ने अब तक 41 लोगों के मरने की पुष्टि की है, और प्रभावितों की संख्या 926 के करीब बताई जा रही है.

  • 16/20

बढ़ सकती है संख्या: 

विशेषज्ञों के अनुसार प्रभावितों की संख्या चीन में चार हजार से अधिक हो सकती है. वायरस के स्रोत चीन में ऐसे शहरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जहां लोगों के आवागमन पर रोक लगाई जा रही है.

  • 17/20

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब भी दुनिया के लिए आपात स्थिति घोषित नहीं की है. उसने केवल चीन के लिए इसे आपात काल बताया है.

  • 18/20

भारत में है अलर्ट! 

भारत में भी सैकड़ों लोगों की जांच के बाद 12 लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है. इनमें से सबसे ज्यादा 7 मरीज केरल में हैं, 3 मुंबई और हैदराबाद, बेंगलुरु में 1-1 मरीज हैं. ये लोग हाल ही में चीन और हॉन्ग कॉन्ग से लौटे हैं.

  • 19/20

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार अभी तक अलग-अलग देशों से आ रहे 96 विमानों के यात्रियों की जांच की गई है. इन विमानों में सवार सभी 20 हजार 844 यात्री करॉना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित पाए गए हैं.

  • 20/20

(All Photos: Representative)

Advertisement
Advertisement