चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी. अब चीन में इस वायरस का असर कम हो गया है लेकिन पूरी दुनिया में इस जानलेवा वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इस महामारी के फैलने के बाद भी ऐसा लगता है चीन के लोगों ने इससे सबक नहीं लिया है.
चीन में वीकेंड पर लोकप्रिय पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों में बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े को लेकर वहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है. अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुआ जोखिम अभी कम नहीं हुआ है.
बता दें कि 4 अप्रैल यानी शनिवार को चीन के अनहुई प्रांत में हुआंगशान पहाड़ पर बने पार्क में हजारों लोग एक साथ इकट्ठा हो गए जिससे संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका है. जब दुनिया के ज्यादातर देश में लॉकडाउन लागू है ऐसे में इन तस्वीरों ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा.
बता दें कि महीनों लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद होने के कारण लोग यात्रा प्रतिबंधों के खत्म होने के बाद बाहर निकलने के लिए उत्सुक थे.
चीन में लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर जाने के लिए इतनी भीड़ थी, कि सुबह 7.48 बजे ही अधिकारियों को एक नोटिस जारी करना पड़ा. उस नोटिस में कहा गया था कि पार्क अपनी 20,000 व्यक्ति दैनिक क्षमता तक पहुंच गया है और स्थानीय प्रशासन के अनुसार इससे अधिक पर्यटकों को यहां आने की आज्ञा नहीं दी जा सकती है.
इस बीच शंघाई में, प्रसिद्ध जलप्रपात के पास एक बार फिर दुकानदारों ने दुकानें खोली और भारी संख्या में पर्यटक वहां अपने सामान के साथ पहुंच गए. हफ्तों तक पर्यटन स्थल खाली रहने के बाद अब शहर के कई रेस्टोरेंट जो बंद कर दिए गए थे, उनके कारोबार में तेजी आई है. लोगों को इनमें जगह नहीं मिल रही है.