चीन में अगर आपका चेहरा राष्ट्रपति से मिलता है तो आप सोशल मीडिया पर नहीं आ सकते. ऐसा ही हुआ है चीन के प्रसिद्ध ओपेरा सिंगर के साथ. ओपेरा सिंगर का चेहरा लगभग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलता-जुलता है. इसलिए उनपर सोशल मीडिया के उपयोग का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
चीन के विख्यात ओपेरा सिंगर लिउ केकिंग (Liu Keqing) की शक्ल राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलती है. इसलिए चीन की सरकार ने उन्हें सोशल मीडिया का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. उनसे कहा गया है कि आप चीन के राष्ट्रपति की शक्ल का फायदा उठाते हैं.
63 वर्षीय लिउ को टिकटॉक वीडियो बनाने से भी मना कर दिया गया है. चीन को कई बार अपने राष्ट्रपति की प्रतिष्ठा बचाने के लिए उठाए गए कदमों के लिए आलोचना का शिकार बनना पड़ा है. लेकिन चीन की सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
लिउ केकिंग बर्लिन में रहते हैं. वो लगातार टिक-टॉक वीडियो बनाते आए हैं. जिसमें वो ओपेरा गाते दिखते हैं. टिक-टॉक पर उनके 41 हजार फॉलोअर्स हैं. उनका अकाउंट Douyin पिछले साल से कई बार बंद किया जा चुका है.
लिउ ने 10 मई को एक वीडियो डालकर कहा कि उनका अकाउंट बंद कर दिया गया है. उसपर सेंसर लगा दिया गया है. क्योंकि उन्होंने इमेज वायलेशन किया है.
ओपेरा गायक लिउ केकिंग ने लिखा प्रिय दोस्तों मेरा Douyin एकाउंट बंद कर दिया गया है क्योंकि मेरी शक्ल राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलती है. मैंने कई बार अपनी पहचान चीन की सरकार को दिखाई है. अब इंतजार कर रहा हूं मेरा अकाउंट वापस से खोल दिया जाए.
चीन की सरकार का इतने से भी मन नहीं भरा तो उनका आखिरी वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया. लिउ ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उन्होंने अलग Douyin अकाउंट बनाया. लेकिन वह भी कुछ देर बाद डिलीट हो गया.
इसी तरह पिछले साल एक फूड वेंडर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था क्योंकि उसकी शक्ल भी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलती थी.