कोरोना वायरस के चलते चीन के वुहान शहर में लगभग पांच महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां वुहान शहर के एक 26 साल के युवक का अचानक से 100 किलो वजन बढ़ गया. जिसकी वजह से वह वुहान का सबसे ज्यादा वजन वाला शख्स बन गया है. (फोटो-Zhongnan Hospital of Wuhan University)
डेली मेल के मुताबिक, युवक का नाम झोउ है जोकि करीब 5 महीने से अपने घर में कैद थे. झोउ अपने वजन में अचानक वृद्धि के कारण गंभीर रूप से बीमार पड़ गए जिसके बाद उन्हें जून महीने की शुरुआत में एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. (फोटो-Zhongnan Hospital of Wuhan University)
डॉक्टरों का कहना है कि 26 वर्षीय झोउ का पांच महीने का अंदर 100 किलो वजन बढ़ गया है. जिसके बाद अब उनका वजन 280 किलो है. उन्हें वुहान विश्वविद्यालय के झोंगन अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने बताया है कि झोउ कई सालों से वजन को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने वजन कम करने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल भी किया है पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी.(फोटो-Zhongnan Hospital of Wuhan University)
झोउ एक इंटरनेट कैफे में काम करते थे. जनवरी के अंत में वुहान शहर में लॉकडाउन लगने के बाद से वह घर में ही रह रहे थे. लेकिन इस दौरान उनका वजन अचानक से बढ़ गया. उनके परिवार के सदस्यों ने कहना है कि वजन की वजह से उन्हें चलने में भी तकलीफ होने लगी थी. लॉकडाउन और संक्रमण फैलने के डर से उन्होंने अपना इलाज नहीं कराया.(फोटो-Zhongnan Hospital of Wuhan University)
वुहान विश्वविद्यालय के झोंगनान अस्पताल के एक डॉक्टर ली जेन को 31 मई को झोउ से एक फोन कॉल आया, जिसमें उन्होंने मदद मांगी. जिसके बाद उन्हें छह बिस्तर पर छह सुरक्षाकर्मियों और चार चिकित्साकर्मियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि 2019 साल के अंत तक उनका वजन 177 किलोग्राम था. (फोटो-Zhongnan Hospital of Wuhan University)
झोउ अपना वजन घटाने के लिए ऑपरेशन से गुजरने के लिए तैयार हैं लेकिन सर्जरी के जोखिम को कम करने के लिए उन्हें अगले तीन महीनों में कुछ वजन कम करना होगा. उनकी कहानी का खुलासा अस्पताल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किया है. हालांकि, अस्पताल ने झोउ के अचानक वजन बढ़ने का सही कारण नहीं बताया है. (फोटो-Zhongnan Hospital of Wuhan University)