Advertisement

ट्रेंडिंग

चीन का दावा- दक्षिणी चीन सागर में अमेरिकी युद्धपोत को खदेड़ा

aajtak.in
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • 1/6

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की जंग जारी है. इसी बीच दक्षिणी चीन सागर में चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है. चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का दावा है कि उसने अमेरिका के वॉरशिप को साउथ चाइना सी से खदेड़ दिया है. 

(Photos: File)

  • 2/6

दरअसल, चीन ने मंगलवार को लड़ाकू विमान भेजकर अपने नियंत्रण वाले दक्षिण चीन सागर से अमेरिकी युद्धपोत खदेड़ने का दावा किया. चीन की सेना ने अमेरिका के गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर बैरी पर उकसावे वाली हरकत करने और चीन की संप्रभुता के उल्लंघन का आरोप लगाया.

  • 3/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने बताया है कि अमेरिकी युद्धपोत की घुसपैठ के बाद उसे ट्रैक, मॉनिटर, वेरीफाई और आइडेंटिफाई करके खदेड़ा गया. दावे के मुताबिक यह पूरी कार्रवाई Paracel Island के पास हुई है. पीएलए का दावा है कि ये वॉरशिप बिना इजाजत सीमा में दाखिल हुआ था.

Advertisement
  • 4/6

आर्मी के दक्षिणी कमान के प्रवक्ता ने अमेरिकी सेना को सलाह देते हुए कहा कि क्षेत्रीय शान्ति और सुरक्षा अस्थिर करने की बजाय अमेरिका को चाहिए कि वह अपने देश में कोरोना वायरस के रोकथाम के उपायों पर ध्यान दे.

  • 5/6

उधर अमेरिका की तरफ से इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. दक्षिणी चीन सागर में कई स्थानों पर चीन हमेशा से अपना कब्ज़ा जमाए हुए है. कोरोना संकट के बाद भी  इन क्षेत्रों में चीन ने अपनी गतिविधियां कम नहीं की हैं.

  • 6/6

मालूम हो कि दक्षिण चीन सागर से सटे देशों पर चीन अपना प्रभाव जमाता आया है, जिसको लेकर अमेरिका समेत दुनिया के कई देश चीन पर निशाना साधते आए हैं. इसी को लेकर चीन और अमेरिका में लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो समय-समय पर सामने आता रहता है. 

(All Photos: File)

Advertisement
Advertisement
Advertisement