Advertisement

ट्रेंडिंग

बीते साल चीन ने हजारों लोगों को दी थी मौत की सजा, रिपोर्ट में दावा

aajtak.in
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • 1/7

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि बीते साल (2019) चीन में हजारों लोगों को मौत की सजा दी गई थी. वहीं, 2019 में मौत की सजा देने वाले देशों की सूची में ईरान दूसरे नंबर पर रहा. ईरान में कुल 251 लोगों को मौत की सजा दी गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/7

चीन को लेकर स्पष्ट आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि चीन हजारों लोगों को मौत की सजा देने का सिलसिला जारी रखे हुए है, लेकिन मौत की सजा से जुड़े आंकड़ों को देश में गुप्त रखा जाता है. चीन के खिलाफ ये रिपोर्ट ऐसे वक्त आई है जब दुनिया के कई देश कोरोना वायरस को लेकर चीन पर शक कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/7

एमनेस्टी का कहना है कि पूरी दुनिया में 2019 में मौत की सजा में 5 फीसदी की गिरावट आई. हालांकि, इस आंकड़े में चीन को शामिल नहीं किया गया.

Advertisement
  • 4/7

ईरान ने 251 लोगों को मौत की सजा दी. इनमें से 4 लोग ऐसे थे जिनकी उम्र अपराध के वक्त 18 साल से कम थी. वहीं, सऊदी अरब में 2018 के मुकाबले मौत की सजा में बढ़ोतरी देखी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में सऊदी ने 185 लोगों को मौत की सजा दी.

  • 5/7

एमनेस्टी के मुताबिक, दुनिया के कुल 20 देशों में 2019 में 657 लोगों को मौत की सजा दी गईं. चीन में सबसे अधिक मौत की सजा जानलेवा इंजेक्शन के जरिए दी गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/7

समझा जाता है कि ऐसे अपराध जिनमें हिंसा ना हुई हो और ड्रग से जुड़े मामलों में भी चीन में फांसी की सजा सुनाई जाती है. चीन में गोली मारकर भी मौत की सजा मिलती है.

Advertisement
  • 7/7

वहीं, ईरान में कम से कम 13 मामलों में सार्वजनिक तौर से 2019 में मौत की सजा दी गई. ईरान में मिली मौत की सजा के मामलों में निष्पक्ष अदालती कार्रवाई पर भी एमनेस्टी सवाल उठाती है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement