चीन में जेल की थीम वाली बार का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. यहां कई ऐसे बार खुल गए हैं, जिसके अंदर जाने पर लोगों को जेल के अंदर जाने जैसा अहसास होता है. जानते हैं ऐसे बार में और क्या खास है. (Photo- AI Generated)
इन दिनों चीन में जेल थीम वाले कई बार खुल गए हैं. यहां ग्राहक एक अनोखे अनुभव की तलाश में पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां बिताए पलों को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं. (Photo - AI Generated)
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इन जेल शैली के बार में ग्राहकों से प्रवेश करते ही 'अपराध कबूल' करवाया जाता है. फिर फोटो खींचे जाते हैं. इसके बाद उन्हें काल 'कोठरियों' में भेज दिया जाता है. यहां हथकड़ी और अन्य सजा देने वाले उपकरण मौजूद होते हैं.(Photo - AI Generated)
जेलर और कैदियों की ड्रेस में रहते हैं स्टाफ
बार में काम करने वाले स्टाफ कैदियों जैसे नारंगी जंपसूट पहनते है. वहीं बार के अंदर कुछ हिस्सों में जेल की तरह लोहे की सलाखें भी लगी होती है. इसके साथ संदिग्धों की तस्वीरें और पुराने अखबारों से सजी भित्तिचित्रों से इन बार की दीवारें पर ढकी रहती हैं.(Photo - AI Generated)
लोगों के बैठने के लिए बनी है अलग-अलग काल कोठरियां
बार में कस्टमर के बैठने के कमरों को अलग-अलग कक्ष के रूप में डिजाइन किया गया है.जेल के माहौल को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए, बार मालिकों ने पूछताछ कक्ष के रूप में एक अंधेरा कमरा भी बना रखा है. इसमें हथकड़ी, पैर की जंजीरें और लाठियों जैसे उपकरण रखे रहते हैं. (Photo - AI Generated)
ऐसे जेल शैली वाले बार पूर्वी शान्दोंग प्रांत के किंगदाओ, झेजियांग प्रांत के हांग्जो तथा दक्षिण-पश्चिमी चीन के चोंगकिंग में भी दिखाई देते हैं. बार आमतौर पर कॉकटेल, सोडा वाटर और कॉफी जैसे पेय पदार्थों के लिए ग्राहकों से लगभग 50 युआन (7 अमेरिकी डॉलर) लेते हैं. (Photo - AI Generated)
कस्टमर को भी किराये पर मिलते हैं कैदी की पोशाक
जेल थीम वाले कुछ बार में ग्राहकों को सिग्नेचर ऑरेंज जंपसूट किराए पर लेने की सुविधा भी दी जाती है. इसके लिए कस्टमर को अतिरिक्त शुल्क देने पड़ते हैं. बार में एंट्री करने पर, ग्राहकों से एक 'एकनॉलेजमेंट लेटर' पर हस्ताक्षर करने को कहा जाता है और उन्हें एक आपराधिक डोजियर दिया जाता है, जिसमें यह दर्शाया जाता है कि उन्होंने क्या अपराध किया है. (Photo - AI Generated)
एंट्री के साथ अपराधियों की तरह ली जाती है मगशॉट तस्वीर
ग्राहकों को उनकी कोठरियों में ले जाने से पहले उनकी एक मगशॉट तस्वीर ली जाती है. जेल की वर्दी पहने बार स्टाफ भी कैदियों से बातचीत करते हुए उनसे पूछते हैं कि उन्होंने क्या अपराध किया है और उन्हें जेल के नियमों की याद दिलाते हैं, जैसे कि मेजों को नष्ट न करना. (Photo - AI Generated)
जेल थीम वाले इन बार की चीन में काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग ऐसे बार में जाने के अपने अनुभव को शेयर कर रहे हैं. ऐसे बार के इंटिरियर और एकदम अलग अहसास को लेकर इसकी काफी तारीफ हो रही है. (Photo - AI Generated)