Advertisement

ट्रेंडिंग

इंसानों की नौकरी खतरे में, रोबोट मजदूर हर साल छीन रहे हैं इतने रोजगार

aajtak.in
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 1/8

चीन में इन दिनों इंसानों से ज्यादा रोबोट्स को नौकरी मिल रही है. रोबोट्स की नौकरियों में हर साल 57 फीसदी का इजाफा हो रहा है. जबकि, रोबोट्स ने पूरे देश में करीब 9.4 फीसदी इंसानों को उनके रोजगार से हटाया है. ये खुलासा हुआ है चीन की वुहान यूनिवर्सिटी से जुड़े एक रिसर्च इंस्टिट्यूट के सर्वे में.

  • 2/8

1978 कंपनियों पर किया गया सर्वे

चीन की वुहान यूनिवर्सिटी से जुड़े एक रिसर्च इंस्टिट्यूट ने चीन की 1978 कंपनियों में सर्वे किया. ताकि वे पता कर सके कि पिछले 10 साल में कितने रोबोट्स की नौकरी लगी और कितने इंसानों की नौकरी रोबोट्स की वजह से गई. (फोटोः रायटर्स)

  • 3/8

रोबोट मजदूरों की संख्या 12 से 37% बढ़ी

वुहान यूनिवर्सिटी के सर्वे में खुलासा हुआ है कि 2008 में रोबोट मजदूरों की संख्या 12 फीसदी थी. जो 2017 तक बढ़कर 37 फीसदी हो गई है. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 4/8

रोबोट मजदूरों वाली कंपनियों की संख्या में इजाफा

चीन में 2015 में सिर्फ 8.1 फीसदी कंपनियां रोबोट्स का उपयोग करती थी. लेकिन अब 13.4 फीसदी कंपनियां रोबोट मजदूरों का उपयोग कर रही हैं. पिछले तीन सालों में रोबोट खरीदने की संख्या में हर साल 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. (फोटोः रायटर्स)

  • 5/8

10वीं पास इंसानों की नौकरियां सबसे ज्यादा गई

चीन में रोबोट्स ने उन लोगों की नौकरियां ज्यादा लीं, जो सिर्फ हाईस्कूल पास थे. यानी फोर्थ ग्रेड में नौकरी कर रहे थे. ऐसे रोबोट मजदूरों की संख्या में भी 9.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. (फोटोः रायटर्स)

  • 6/8

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 40 फीसदी रोबोट्स

चीन में कई वस्तुओं की मैन्युफैक्चरिंग होती है. वहां के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 40 फीसदी रोबोट्स मजदूर शामिल हो चुके हैं. इन्होंने इंसानों की जगह ले ली है. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 7/8

चीन को चाहिए ज्यादा पढ़े-लिखे और स्क्लिड इंसान

रोबोट्स को उनकी जगह से हटाने के लिए इन दिनों चीन को ज्यादा पढ़े-लिखे, तेजी से काम करने वाले और स्क्लिड इंसानों की जरूरत है. (फोटोः रायटर्स)

  • 8/8

रोबोट्स वाली कंपनियों का उत्पादन तेजी से बढ़ा है

जिन कंपनियों में रोबोट्स काम कर रहे हैं वहां पर उत्पादन की दर 42 फीसदी है, जबकि इंसानों द्वारा संचालित कंपनियों का उत्पादन दर करीब 37 फीसदी है. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
Advertisement