Advertisement

ट्रेंडिंग

चीन ने लद्दाख से कुछ दूर तैनात किए परमाणु बमवर्षक, तेज फाइटर जेट

aajtak.in
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • 1/7

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार कुछ न कुछ ऐसा कर रहा है जिससे दुनिया और उसके पड़ोसी देश परेशान रहे. अब एक सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है, जिसमें ये दिखाई दे रहा है कि चीन ने लद्दाख के पास अपनी सीमा में लंबी दूरी के परमाणु बमवर्षक विमान तैनात कर रखे हैं.

  • 2/7

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) वास्तविक नियंत्रण रेखा के उस पार अपनी ताकत बढ़ाता जा रही है. जबकि, इधर भारत के साथ बातचीत करती है. जो सैटेलाइट तस्वीरें मिली है वो चीन के काशगर एयरफोर्स स्टेशन की हैं. ये एयरफोर्स स्टेशन लद्दाख से ज्यादा दूर नहीं है.

  • 3/7

इन तस्वीरों को ट्विटर पर ओपेन इंटेलिजेंस सोर्स d-atis@detresfa नामक यूजर ने डाली है. इन तस्वीरों में बड़े बमवर्षक के साथ अन्य लड़ाकू विमान भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

इस ट्विटर यूजर ने अपनी तस्वीरों में बताया है कि काशगर एयरफोर्स स्टेशन पर कौन से अन्य फाइटर जेट तैनात किए गए हैं. इनमें 6 Xian H-6 बॉम्बर हैं. इनमें से 2 में हथियार लगे हुए हैं. इसके साथ ही 12 Xian JH-7 फाइटर बॉम्बर. इनके भी दो जेट हथियारों से लैस हैं.

  • 5/7

इसके अलावा शेनयांग J11/16 फाइटर प्लेन तैनात है. इनकी रेंज 3550 किलोमीटर है. इन्हें चीन का सुखोई-27 भी कहा जाता है. क्योंकि इनकी बेस मॉडल रूस के सुखोई फाइटर जेट का है. जिसे चीन ने अपने हिसाब से विकसित किया है.

  • 6/7

Xian H-6 बॉम्बर एटॉमिक हथियार लेकर उड़ने की क्षमता रखता है. काशगर एयरफोर्स स्टेशन की लद्दाख से दूरी है करीब 600 किलोमीटर. जबकि, Xian H-6 बॉम्बर की उड़ान रेंज है 6000 किलोमीटर. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
  • 7/7

वहीं, शेनयांग J11/16 फाइटर प्लेन ऐसा लड़ाकू विमान है जो 2500 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है. फिलहाल चीन के पास इसे 250 से ज्यादा शेनयांग J11/16 विमान है. इस प्लेन में 30 मिलीमीटर की तोप भी लगी हुई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement