Advertisement

ट्रेंडिंग

जिंदगी की जंग के सामने हारा कोरोना, पीड़ित मां ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

aajtak.in
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में लगातार मौत के बढ़ते आंकड़ों का ख्याल आ जाता है. हालांकि चीन के झेजियांग में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है जिसके बाद वहां खुशी की लहर दौड़ गई. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

  • 2/5

स्वस्थ बच्चे के जन्म की खबर के बाद ट्विटर पर बंधाईयों का तांता लग गया. यूजर्स का एक तबका इससे काफी खुश नजर आ रहा है. चीन के सरकारी मीडिया आउटलेट सिन्हुआ ने इसे लेकर एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया, इसके साथ शीर्षक दिया, "लकी बेबी

  • 3/5

नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया से संक्रमित एक महिला ने झेजियांग, चीन में बिना किसी संक्रमण के एक लड़के को जन्म दिया. इसके साथ ही वहां हैशटैग फाइटवायरस ट्रेंड करने लगा और लोगों ने बच्चे के मां की खूब तारीफ की.

Advertisement
  • 4/5

नवजात कोरोना वायरस को लेकर हुई जांच में निगेटिव आया है, उसे गहन देखरेख में रखा गया है. हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के चिल्ड्रेन अस्पताल में उसकी फिर से कुछ दिनों में जांच की जाएगी.

  • 5/5

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे को 'भाग्यशाली' बताया है. एक यूजर ने लिखा, "आशा करते हैं कि यह इसी तरह से रहेगा." एक अन्य ने लिखा, "वाह, भगवान का शुक्र है."एक पोस्ट में लिखा गया, "उम्मीद है कि यह नकरात्मक बना रहेगा, क्योंकि आरएनए वायरस छह महीने तक रक्त परीक्षण से बचे रह सकते हैं."

Advertisement
Advertisement