पिछले हफ्ते वहां के आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि जून के बाद बारिश की वजह से 140 से अधिक लोग मारे गए या फिर लापता हो गए हैं. वहीं इससे करीब 38 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वहीं 2.24 लाख से ज्यादा लोगों को विस्थापित किया गया है. (तस्वीर - CCTV)
रविवार सुबह से लेकर सोमवार की सुबह तक, तिब्बत, युन्नान, गुइझोउ और गुआंग्शी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की आशंका है, अन्य क्षेत्रों के अलावा, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिलिन, लियाओनिंग और अनहुई के कुछ क्षेत्रों में भी ऐसी ही आशंका है. चीन में प्रतिदिन 150 मिमी बारिश हो रही है. (तस्वीर - CCTV)
वहां के मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि कई क्षेत्रों में 70 मिमी प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से बारिश होगी, साथ ही गरज के साथ तेज़ हवाएं चलेंगी. चीनी सरकार ने अधिकारियों को संभावित बाढ़ और भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने का आदेश दिया है. खतरनाक क्षेत्रों में बाहरी संचालन को रोकने की सिफारिश की गई है. (तस्वीर - CCTV)
हाल के वर्षों में चीन में सबसे खतरनाक बाढ़ 1998 में आई थी, जब 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग 30 लाख घर बर्बाद हो गए थे. (तस्वीर - CCTV)