Advertisement

ट्रेंडिंग

कारोबारी ने थाइलैंड से युवती को बुलाया, लखनऊ में कोरोना से मौत

समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर जारी है और इस बीच यहां कोरोना से मौत का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. लखनऊ में थाइलैंड से आई एक महिला की दो दिनों बाद ही कोरोना से मौत हो गई. पुलिस ने महिला का अंतिम संस्कार किया. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

  • 2/5

जानकारी के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले एक बड़े व्यापारी के बेटे द्वारा इस महिला को लखनऊ बुलाया गया था. गाइड के जरिए महिला लखनऊ आई थी लेकिन यहां आने के 2 दिन बाद ही वो बीमार पड़ गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ने 3 मई को अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/5

महिला की मौत के बाद लखनऊ पुलिस ने दिल्ली में थाइलैंड एंबेसी से संपर्क किया गया जिसके बाद एंबेसी से एक पत्र आया. चिट्ठी के जरिए पता चला कि एंबेसी द्वारा महिला के परिवार को उसकी मौत के बारे में बताया गया जिसके बाद उसके परिवार ने महिला का अंतिम संस्कार भारत में ही कराने की गुज़ारिश की थी. इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने अस्थियों को वापस थाइलैंड भेजने की दरख्वास्त की. एंबेसी के पत्र में गाइड का भी जिक्र किया गया है.

Advertisement
  • 4/5

थाइलैंड एंबेसी ने लखनऊ प्रशासन से महिला का मृत्य प्रमाण पत्र भी मांगा है. विभूति खंड थाना प्रभारी चंद्र शेखर सिंह ने आजतक से बात करते हुए बताया कि लखनऊ पुलिस ने महिला की मौत के बाद महिला के शव का अंतिम संस्कार किया और एंबेसी को सूचित किया.

  • 5/5

वहीं, यूपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही अधिक जानकारी दी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement