लोगों के अजीब अजीब शौक होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं एक कारोबारी को गंदे और बदबूदार मोजे इतने पसंद हैं कि वो इस पर हर महीने 20 हजार रुपये तक खर्च कर देते हैं. इस कारोबारी को 'मिस्टर डी' के नाम से जाना जाता है जो गंदे मोजे को खरीदने के लिए प्रति माह 200 पाउंड तक खर्च करने को तैयार रहते हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
ब्रिटेन के हल शहर में 33 साल के इस कारोबारी ने इसके लिए महिलाओं को ऑनलाइन संदेश भेजने की बात भी स्वीकार की है. ऐसे मोजों के सही जोड़े के लिए मिस्टर डी ज्यादा से ज्यादा रकम की पेशकश करते हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
हैरानी की बात ये हैं कि इस कारोबारी को मौजे के साथ-साथ लोगों के इस्तेमाल किए गए अंडरवियर को खरीदना भी पसंद है. उन्होंने कहा वह "वास्तव में एक सामान्य आदमी" हैं और इसमें कुछ भी अलग नहीं है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोजे की सही जोड़ी के लिए वो मशहूर हस्तियों या खास लोगों को 60 पाउंड से लेकर 70 पाउंड तक भुगतान करने का ऑफर देते हैं. हालांकि यह कारोबारी आमतौर पर 40 पाउंड की कीमत वाले चार या पांच ऐसे इस्तेमाल किए गए मोजे के बंडल को खरीदते हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
कारोबारी पेमेंट ऐप पेपल के माध्यम से मोजे के मालिकों को भुगतान करते हैं. इसके साथ ही वो लोगों के पैरों के वीडियो के लिए लगभग 30 पाउंड का भुगतान करते हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
हालांकि इसके लिए कारोबारी की एक शर्त ये होती है कि मोजा 21 से 38 साल की आयु की महिलाओं का इस्तेमाल किया हुआ होना चाहिए. यदि वह उसे आकर्षक लगता है तो वो ज्यादा कीमत भी चुकाते हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
व्यवसायी ने स्वीकार किया कि वो ये काम "विशुद्ध रूप से अपने मन की संतुष्टि के लिए करते हैं. उन्होंने कहा, इससे नकारात्मकता को कम करने में उन्हें मदद मिलती है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
कारोबारी ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं वास्तव में महिलाओं के पैरों से आकर्षित हूं. "मुझे मोज़े और अंडरवियर पसंद हैं. लोग आमतौर पर उन्हें कुछ दिनों के लिए पहनते हैं और फिर मुझे भेज देते हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)