ब्रिटेन के दूरदराज़ फेयर आइल नाम के द्वीप पर एक अनोखी नौकरी निकली है. यहां रहने वालों की संख्या मुश्किल से पचास से साठ है. मोटी तनख्वाह, रहने का घर और गाड़ी जैसी सुविधाएं मिलने के बावजूद अब तक कोई इस नौकरी के लिए आगे नहीं आया.
(Photo: Pexels) Fair Isle Island
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नौकरी में सालाना वेतन 41,608 पाउंड से 50,702 पाउंड यानी करीब साठ लाख रुपये मिलेगा. इसके अलावा, दूरस्थ द्वीप पर काम करने के लिए हर साल ढाई लाख रुपये का अलग भत्ता और स्थानांतरण खर्च के तौर पर करीब आठ लाख रुपये भी दिया जाएगा.
(Photo: Pexels) Fair Isle Island
यह पद स्वास्थ्यकर्मी यानी नर्स का है. चुने गए व्यक्ति को द्वीप के सभी लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी उठानी होगी. चूंकि द्वीप पर कोई अस्पताल या सामाजिक सेवा नहीं है, इसलिए नर्स को मरीजों की व्यक्तिगत देखभाल करनी होगी.
(Representational Image: Pixabay)
नौकरी के साथ घर और गाड़ी भी दी जाएगी. चयनित उम्मीदवार को पारंपरिक पत्थर से बने दो कमरे वाले मकान में रहने का मौका मिलेगा. साथ ही एक वाहन भी मिलेगा, जिससे द्वीप पर आवाजाही आसान हो जाएगी, लेकिन बावजूद यहां कोई काम करने को तैयार नहीं है.
(Representational Image:Pexel )
स्थानीय निवासी ईलीन थॉमसन, जो खुद नर्स रह चुकी हैं, कहती हैं कि यह नौकरी बिल्कुल अनोखा अनुभव देती है. यहां नर्स को मरीजों के साथ लगातार जुड़े रहने और उनकी गहरी देखभाल का अवसर मिलता है. उनके मुताबिक, इस नौकरी में सफल वही होगा जो लोगों से घुल-मिलकर रहे.(Representational Image: Pexel)
फेयर आइल बेहद खूबसूरत और शांत द्वीप है. यह स्कॉटलैंड के शेटलैंड और ऑर्कनी के बीच स्थित है. यहां प्राकृतिक सुंदरता, साफ वातावरण और बेहद कम अपराध दर है. स्कूल और मनोरंजन की सुविधाएं भी मौजूद हैं, जिससे यह रहने के लिए आकर्षक जगह बन जाती है. (Representational Image: Pexel)
इस द्वीप पर 1903 से लगातार एक नर्स की नियुक्ति होती आ रही है. उससे पहले यहां के लोग केवल एक सामुदायिक दवा बक्से पर ही निर्भर रहते थे. एनएचएस शेटलैंड इस बार भी भर्ती की प्रक्रिया देख रहा है और इसे एक ऐतिहासिक परंपरा मानता है. वहीं, स्थानीय निवासी ईलीन थॉमसन का कहना है कि उम्मीदवार अक्सर इसलिए पीछे हट जाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे बाहरी दुनिया से कट जाएंगे. अकेलेपन का डर भी उन्हें यहां टिकने नहीं देता.
(Representational Image: Pixabay)
तनख्वाह और सुविधाएं आकर्षक हैं, लेकिन असली मुश्किल है द्वीप की अलग-थलग जिंदगी. यहां न तो बड़े अस्पताल हैं, न खरीदारी की सुविधाएं. तूफानी मौसम और सीमित आबादी के कारण लोग सोचते हैं कि यह नौकरी लंबे समय तक निभा पाना आसान नहीं है.
(Representatinal Image: Pexel)
जॉब डिस्क्रिप्शन में फेयर आइल को रहने और काम करने के लिए शानदार जगह बताया गया है. यहां न प्रदूषण है, न अपराध की टेंशन. स्कूल और मनोरंजन की सुविधाएं मौजूद हैं, साथ ही दुर्लभ पक्षी और प्राकृतिक नजारे इसे खास बनाते हैं. ब्रिटेन की मुख्य भूमि से यह सिर्फ एक उड़ान दूर है, जबकि समुद्र से ‘गुड शेफर्ड-IV’ फेरी ढाई घंटे में पहुंचाती है. लोग घूमने तो आ जाते हैं, लेकिन यहां का अकेलापन और ज्यादा शांति नौकरी चाहने वालों को नहीं भा रही है.
(Representational Image: Pixabay)