सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर है एक 6 साल के बच्चे की, जिसका नाम है ब्रिजर वॉकर. दरअसल, व्योमिंग (अमेरिका) के रहने वाले वॉकर ने एक खतरनाक कुत्ते से अपनी 4 साल की बहन की जान बचाई. (फोटोः इंस्टाग्राम/nicolenoelwalker)
ब्रिजर वॉकर की कहानी सोशल मीडिया पर देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गई. यहां तक कि 6 वर्ष के ब्रिजर वॉकर को मानद बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन का खिताब मिल गया. जैसे ही वॉकर की बहादुरी की खबर वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल के पास पहुंची तो उसने ब्रिजर की बहादुरी को देखते हुए वर्ल्ड चैंपियन का मानद खिताब घोषित किया. (फोटोः इंस्टाग्राम/nicolenoelwalker)
काउंसिल ने अपने बयान में कहा- 6 वर्ष के ब्रिजर वॉकर, जिसने मानवता के श्रेष्ठ मूल्यों को दर्शाया, को 'मानद' वर्ल्ड चैंपियन घोषित करना हमारे लिए गौरव की बात है. (फोटोः इंस्टाग्राम/nicolenoelwalker)
इस घटना के दौरान वॉकर को खुद गंभीर चोटें आईं और करीब 2 घंटे लंबी सर्जरी और 90 टांकों के बाद इस बच्चे का इलाज हो पाया. जब ब्रिजर से पूछा गया कि तुम भागे क्यों नहीं तो उसने कहा कि किसी को तो मरना ही था तो मैं क्यों नहीं. (फोटोः इंस्टाग्राम/nicolenoelwalker)
ब्रिजर के बारे में दुनिया को तब पता चला जब उनकी आंटी ने निकोल वॉकर ने ब्रिजर और उसकी बहन की फोटो सोशल मीडिया पर डाली. साथ में ब्रिजर की बहादुरी की कहानी बताई. (फोटोः इंस्टाग्राम/nicolenoelwalker)
इसके बाद तो ब्रिजर दुनिया भर में हीरो बन गया. हॉलीवुड फिल्म स्टार क्रिस इवांस ने अपनी तरफ से ब्रिजर को कैप्टन अमेरिका की शील्ड भेजी. एक्ट्रेस एना हैथवे ने ब्रिजर के बहादुरी की तारीफ की. (फोटोः इंस्टाग्राम/nicolenoelwalker)