Advertisement

ट्रेंडिंग

इस देश में कोरोना ने तोड़ा हर रिकॉर्ड, एक दिन में 33000 से ज्यादा केस

aajtak.in
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • 1/5

दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील कोरोना वायरस की भीषण चपेट में है. बीते शनिवार को वहां रिकॉर्ड 33,274 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है जिसने देश की चिंता बढ़ा दी है.

  • 2/5

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से मौत के मामले में ब्राजील फ्रांस से भी आगे निकल गया है और अब  केवल संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और इटली से नीचे है.

  • 3/5

ब्राजील में अबतक कुल 498,440 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस से ब्राजील में सांस लेने की बीमारी में इजाफा हुआ है और बीमारों की संख्या बढ़कर 28,834 तक पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में ब्राजील में 956 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
  • 4/5

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के वहां स्थिति और खराब होने की चेतावनी देने के बाद भी ब्राजील के कई राज्यों में क्वारनटाइन के नियमों में ढील देने की तैयारी चल रही है.

  • 5/5

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलोनारो ने अर्थव्यवस्था को पंगु बनाने और व्यापक स्तर पर बेरोजगारी और कठिनाई के लिए इस महामारी को जिम्मेदार ठहराया और आलोचना की.


Advertisement
Advertisement