कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन में लोग अपना समय घर के अंदर ही बिता रहे हैं. लोग अपना टाइम पास करने के लिए तरह-तरह के तरीके निकाल रहे हैं. कुछ लोग घर का काम कर रहे हैं तो कुछ लोग टीवी और मोबाइल का सहारा ले रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.
वहीं कई लोग इंटरनेट पर तरह-तरह के मजेदार पोस्ट डाल रहे हैं. कई लोगों ने ट्विटर पर अंताक्षरी खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग समय बिताने के लिए नए तरीके निकाल रहे हैं. उनमें एक हैं 'ढूंढो तो जानें.' ट्विटर पर कई लोगों ने कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया है. उसमें उन्होंने लोगों से अग्रह किया कि बताई हुई चीज को ढूंढ कर दिखाएं.
ट्विटर पर एक ट्विटर यूजर ashqueen ने लोगों को दिमाग को कंफ्यूज करने के लिए ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि जब आप पग डॉग को ढूंढ लें तो री-ट्वीट करें. उनके इस ट्वीट के बाद लोग पग को ढूंढने में जुट गए.
कई लोगों को जब पग नहीं दिखा तो उन्होंने बढ़े ही मजेदार डंग से ashqueen के पोस्ट को री-ट्विट कर रिप्लाई किया. कई लोगों ने अपने पालतू पग की फोटो डालकर कहा 'मिल गया पग' तो वहीं कई लोगों ने फोटो पर सर्कल बनाकर री-ट्वीट किया. एक यूजर ने लिखा कि कहीं पग कैमरे के पीछे तो नहीं.
लोग इस मजेदार पोस्ट को लेकर कई तरह के पोस्ट कर रहे हैं. इस मजेदार पोस्ट पर अभी तक कई लोगों को पंसद आ रही है. बल्कि इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक तकरीबन दो लाख और 2 लाख 43 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं. इंनटरनेट पर जनता पग को तलाशने मे लगी हुई है तो फिर आप भी ढूंढिए कहा है इस फोटो में पग?