स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम की पत्नी शनायरा अकरम जल्द ही फिल्मी पर्दे पर दिखेंगी. इसकी घोषणा उन्होंने खुद की है.
न्यूज एजेंसी 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार शनायरा अकरम ने अपनी आने वाली
फिल्म 'मनी बैक गारंटी' की लंबी शूटिंग पूरी कर ली है. शनायरा ने सोशल
मीडिया के जरिए अपने शूटिंग अनुभव को साझा किया है.
दरअसल, शनायरा
अकरम ने कहा कि क्या आपको लगता है कि मुझे इस सबके बाद मनी बैक गारंटी
मिलनी चाहिए, क्या शानदार अनुभव रहा और कैसी शानदार फिल्म की कास्ट रही.
शनायरा
ने ट्वीट किया, 'नर्वस शनायरा, अपनी पहली पाकिस्तानी फिल्म के साथ, सेट पर
मेरे दस दिन एड़ी में तनाव, बाथरूम में बंद हो जाने, टिटनेस के तकलीफदेह
इंजेक्शन, बिना नींद वाली रातें, खाने वाले चिप्स.
हालांकि शनायरा को भाषा की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने लिखा कि एक नए ही स्तर की भाषाई बाधा, एक रोमांटिक लम्हे के साथ गुजरे जिसका अनुभव मैंने खुद से अलग होकर लिया है.
शोबिज की दुनिया में कुछ फैशन शो के रैंप पर नजर आने वालीं शनायरा मुख्य
रूप से सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए
जानी जाती हैं.
वे सोशल मीडिया पर भी अपनी और वसीम अकरम की तस्वीरें
पोस्ट करती रहती हैं. वे दोनों अपने बच्चों की तस्वीरें भी पोस्ट करते
रहते हैं.
अब शनायरा ने फिल्म जगत में हाथ आजमाने का फैसला किया
है. शनायरा ने अपनी आने वाली फिल्म 'मनी बैक गारंटी' की शूटिंग के बाद यह
सूचना सोशल मीडिया के जरिए ही दी है.
बता दें कि शनायरा, वसीम अकरम की दूसरी पत्नी हैं. 12 अगस्त 2013 को दोनों ने लाहौर में शादी कर ली. शनायरा उम्र में अकरम से लगभग 17 साल छोटी हैं. दोनों की एक बेटी आयला अकरम है, जिसका जन्म 27 दिसंबर 2014 को मेलबर्न में हुआ है.
वसीम अकरम ने साल 1995 में हुमा मुफ्ती से शादी की थी. दोनों के दो बेटे
तहमूर (1996) और अकबर (2000) हैं. शादी के लगभग 15 साल बाद हुमा के शरीर के
कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके चलते 25 अक्टूबर 2009 को
चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.
वसीम
अकरम के दोनों बेटे तहमूर और अकबर की तस्वीरें अक्सर वसीम अकरम पोस्ट करते
रहते हैं. इतना ही नहीं उन दोनों की तस्वीरें शनायरा भी कई बार पोस्ट कर
चुकी हैं.
(All Photos: Official social media accounts of Shaniera Akram and Wasim Akram)