इस समय जब पूरा देश कोरोना वायरस से परेशान है ऐसे में एक अजीबों-गरीब आवाज ने बेंगलुरु के लोगों को हैरान कर दिया है. अधिकारी से लेकर आम लोगों तक को समझ नहीं आ रहा कि आखिरकार इतनी भयावह और तेज आवाज किस चीज से निकली.
करीब 5-7 सकेंड तक लगातार आने वाली इस आवाज से वहां के लोग सकते में हैं और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस आवाज को लेकर सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि कोरोना के बाद अब लगता है एलियन धरती पर आ गए हैं.
बुधवार को दोपहर के समय बेंगलुरु में करीब 20 किलोमीटर के दायरे में लोगों ने तेज आवाज सुनी. पहले तो लोगों को लगा कि भूकंप की वजह से कोई हादसा हुआ जिससे ये आवाज निकली है. लेकिन प्रशासन ने किसी भूकंप से पूरी तरह इनकार कर दिया. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर इस आवाज को लेकर तरह-तरह के कमेंट करने लगे और फनी मीम्स की बाढ़ आ गई.
हालांकि इस रहस्यमयी आवाज को लेकर अब अधिकारी हरकत में आ गए हैं और वायुसेना और एचएएल कंपनी से संपर्क किया है. उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है.
पूरे बेंगलुरु में आवाज आने के बाद किसी तरह के नुकसान की कोई खबर रिपोर्ट नहीं हुई है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इस आवाज को करीब 21 किलोमीटर के दायरे में सुना गया है.
जहां से ये आवाज आई है वो ईस्ट बेंगलुरु का हिस्सा बताया जा रहा है. ये इलाका बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास का है. आवाज आने के बाद पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है.