Advertisement

ट्रेंडिंग

BJP नेताओं ने चीनी राष्ट्रपति की जगह किम जोंग का पुतला फूंका

aajtak.in
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • 1/5

भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव बढ़ गया है. गलवान घाटी पर सोमवार रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. इस घटना से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. देश भर में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. बंगाल के आसनसोल में ऐसे ही विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता एक बड़ी गलती कर बैठे.

  • 2/5

दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन का विरोध करने के लिए पुतला दहन किया. इस प्रर्दशन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह, उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन का पुतला फूंक दिया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और बीजेपी नेताओं को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. देखें वीडियो :

  • 3/5

वायरल वीडियो में बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ता पुतला लेकर खड़े हैं और कहते नजर आ रहे हैं कि, 'हम लोग चीन का विरोध कर रहे हैं. चीन के जो प्रधानमंत्री हैं किम जोंग उन हम उनका पुतला जलाएंगे. लोगों से हम निवेदन करते हैं कि चीन का प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें. स्वदेशी चीजें अपनाएं.

Advertisement
  • 4/5

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं. तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. यहां तक कि ट्विटर पर Kim Jong ट्रेंड कर रहा है.

  • 5/5

बता दें, भारत और चीन के सैनिकों के बीच में हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. देश के कई इलाकों से चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement