Advertisement

ट्रेंडिंग

हनुमानगढ़ी में पूजन, पारिजात का रोपण, ऐसे किया PM मोदी ने भूमि पूजन

aajtak.in
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • 1/5

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन किए, उनकी पूजा की. इस दौरान पीएम ने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और परिसर में पारिजात का पौधा लगाया. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

  • 2/5

पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मेहमान भूमि पूजन में मौजूद रहे. अयोध्या को आज फिर से सजाया गया है, दीवाली जैसा माहौल है और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं.

  • 3/5

पीएम मोदी अयोध्या में राम भूमि पूजन के लिए रवाना हो चुके हैं. आज के इस ऐतिहासिक दिन के लिए पीएम ने पारंपरिक धोती कुर्ता चुना है. पीएम मोदी ने गोल्डन येलो रंग का कुर्ता पहना है. धार्मिक कार्यों में पीला रंग बेहद शुभ माना जाता है.

Advertisement
  • 4/5

इस ऐतिहासिक अवसर योग गुरू बाबा राम देव भी अयोध्या पहुंचे. बाबा रामदेव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिवादन किया. इस मौके सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया.

  • 5/5

पीएम मोदी सुबह 9:30 बजे दिल्ली से रवाना हुए. वो 10:30 बजे लखनऊ पहुंचे. यहां से हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे. इससे पहले 29 साल पहले 1991 में अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement