ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में करीब छह महीने से लगी आग को बुझाने के लिए करीब 3000 से ज्यादा फायर फाइटर्स लगे हुए हैं. जहां आग की वजह से भयानक गर्मी हो वहां काम करना भी अपने आप में एक भयावह चुनौती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के फायर फाइटर्स अपने जान और सेहत की परवाह न करते हुए आग बुझाने में लगे हैं. ऐसे ही आग बुझाने में कई फायर फाइटर्स घायल हुए तो कुछ मारे भी गए. मारे गए फायर फाइटर्स में एक हैं जियोफ्री कीटन. (फोटोः NSWFS)
जियोफ्री कीटन को मिला बहादुरी का सम्मान
जियोफ्री कीटन को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से बहादुरी का सम्मान मिला. इस सम्मान को उनके 19 महीने के बेटे ने रिसीव किया. यह तस्वीर अब दुनिया भर में वायरल हो रही है. इसमें फायर फाइटिंग डिपार्टमेंट के कमिश्नर शेन फिट्ज्सिम्नस दिवंगत जियोफ्री के बेटे के सीने पर मेडल लगा रहे हैं और वह उसे देख रहा है. (फोटोः NSWFS)
कीटन की मौत 19 दिसंबर को हुई थी
जियोफ्री कीटन की मौत 19 दिसंबर 2019 को सिडनी के पास हुई थी जब वे सिडनी की तरफ तेजी से बढ़ती एक आग को बुझाने में लगे थे. कीटन के साथ उनके एक और साथी उस वक्त मारे गए, जब एक जलता हुआ पेड़ उनके फायर फाइटिंग बचाव ट्रक पर आकर गिर गया. (फोटोः NSWFS)
कीटन का अंतिम संस्कार भी शानदार
जियोफ्री कीटन के अंतिम संस्कार में न्यू साउथ वेल्स फायर सर्विस की पूरी टीम मौजूद थी. पश्चिमी सिडनी में किए गए अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. (फोटोः NSWFS)
कीटन का बेटा भी फायर फाइटर यूनिफॉर्म में था
जब पिता जियोफ्री कीटन का अंतिम संस्कार हो रहा था और उससे पहले जब उन्हें बहादुरी का मेडल दिया जा रहा था उनके बेटे ने भी फायर फाइटर्स की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी. कीटन के बेटे ने उसी यूनिफॉर्म में बाकायदा पूरे सम्मान के साथ मेडल रिसीव किया. (फोटोः NSWFS)
बेटे ने पिता के शव पर रखा कॉफी मग
जियोफ्री कीटन के बेटे ने उनके शव पर एक कॉफी मग रखा जिसमें लिखा था कि पापा मैं आपको बहुत प्यार करता हूं. आप चांद पर जा रहे हो, वहां से जल्दी आना. यह मैसेज देख कर वहां मौजदू बहुत से लोगों की आंखों में पानी आ गया. (फोटोः NSWFS)