Advertisement

ट्रेंडिंग

आग लगाकर लगाई दौड़, खुद को बचाने के लिए भागे पुल‍िसकर्मी

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • 1/5

अतिक्रमण हटाने गई टीम को उस समय लेने के देने पड़ गए जब अतिक्रमण हटाने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान एक युवक ने अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगा दी. यह वाकया देख पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई. यह सनसनीखेज घटना राजस्थान के झुंझुनू ज‍िले की है.

  • 2/5

अत‍िक्रमण हटाने का व‍िरोध करने आग की लपटों में लिपटा युवक बाबूलाल सैनी एक पुलिसकर्मी के नजदीक गया लेकिन पुलिसकर्मी खुद को बचाने की कोश‍िश करने लगा.

  • 3/5

पुलिसकर्मी आग से झुलसे हुए युवक की आग बुझाने के बजाय खुद अपने आप को बचा कर भागने की कोशिश करने लगा. इस घटना में युवक पूरी तरीके से झुलस गया . घायल बाबूलाल सैनी को झुंझुनूं के अस्पताल में भर्ती कराया गया.


Advertisement
  • 4/5

जानकारी  के अनुसार, गुड़ा गांव में वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने और सर्वे की कार्रवाई करने पहुंची. वन विभाग के सुरक्षाकर्मी अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ गई इसी दौरान यह वाकया हो गया.

  • 5/5

वहीं,  मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. काफी संख्या में लोग वहां जमा होना शुरू हो गए.

Advertisement
Advertisement