Advertisement

ट्रेंडिंग

एनाकोंडा ने की मगरमच्छ को निगलने की कोशिश, फिर हुआ ये

aajtak.in
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • 1/5

ब्राजील में एक एनाकोंडा ने मगरमच्छ को निगलने की कोशिश की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एनाकोंडा मगरमच्छ के चारों तरफ लिपटा हुआ दिखाया है और उसे निकलने की कोशिश में जुटा है. 

  • 2/5

ब्राजील की स्थानीय समाचार वेबसाइट पोर्टल मार्कोस सैंटोस के मुताबिक यह घटना 7 अगस्त को एक कॉन्डोमिनियम में हुई थी. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर बाद में वायरल हुआ मौके पर मौजूदा लोग मगरमच्छ को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. रस्सी से मगरमच्छ से लिपटे सांप को खींच रहे हैं. 

  • 3/5

कोंडोमिनियम के रहने वाले डर्नांडो रीस ने कहा कि जब वो घर जा रहे थे तो उनको रास्ते में एक सांप मगरमच्छ से लिपटा हुआ दिखा. उन्होंने बताया कि पास खड़े लोग रस्सी से उनको खींच रहे थे और मगरमच्छ को बचाने की कोशिश कर रहे थे. कुछ लोग वीडियो बना रहे थे. लेकिन यह दृश्य काफी डरावना था. 

Advertisement
  • 4/5

कड़ी मेहनत के बाद लोगों की कोशिश रंग लाई सांप और मगरमच्छ को अलग करने में सफल रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. अलग होने के बाद दोनों जंगल की तरफ निकल गए. 

  • 5/5

इस वीडियो को 17 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसके अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट हो चुके हैं. एनाकोंडा दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है. यह दुनियां के बड़े सांपों में से एक है.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement