महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वे एक मीटिंग में नजर आ रही हैं. इस दौरान उनकी टेबल पर कुछ खाली पन्ने पड़े हुए हैं, जिस पर लिखा हुआ है, 'फोटो लेते रहो'
(Photos: @fadnavis_amruta)
दरअसल, अमृता फडणवीस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये तस्वीरें पोस्ट की गई
हैं. इसमें लिखा गया है कि उन्होंने ‘Community Health Services 2019-20'
के मद्देनजर एक वेबनार वर्कशॉप/मीटिंग में भाग लिया.
इसी दौरान
टेबल पर पड़े एक सादे कागज में लिखा था, 'फोटो लेते रहो'. इसके बाद ये
तस्वीरें वायरल हो गईं और सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे लेने लगे.
किसी यूजर ने लिखा कि कम से कम तस्वीरें पोस्ट करने से पहले क्रॉप तो कर लिया होता.
दिलचस्प ये भी है कि ये वे तस्वीरें है जो अमृता फडणवीस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की गई हैं.
सईद आलम नाम यूजर ने लिखा कि दूसरी तस्वीर देखो- तस्वीर लेते रहो. इन तस्वीरों को ट्विटर पर लोग जमकर री-ट्वीट भी कर रहे हैं.