कोरोना वायरस पर कंट्रोल करने के लिए टेस्टिंग को सबसे जरूरी समझा जा रहा है. दुनिया के ज्यादातर देश अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. WHO ने भी खूब टेस्ट करने की बात कही है. लेकिन कुछ नेता इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना की टेस्टिंग को लेकर हैरान करने वाली बात कही है.
ट्रंप ने अपने समर्थकों की एक रैली में कहा है कि कोरोना वायरस टेस्टिंग एक 'दोधारी तलवार' है. ट्रंप ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कम टेस्टिंग के लिए कहा है. बता दें कि पिछले हफ्ते सीएनएन की रिपोर्ट में बताया गया था कि ट्रंप ने 4 मई से 7 जून 2020 के बीच 192 झूठे दावे किए. ट्रंप ने कोरोना वायरस पर सबसे अधिक 61 बार झूठे दावे किए.
अमेरिका में कुछ ही महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इसी वजह से महामारी के बीच ही ट्रंप ने शनिवार को ओकलाहोमा में रैली की. अपने समर्थकों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा- 'अगर आप काफी अधिक टेस्टिंग करते हैं, आपको अधिक लोग संक्रमित मिलेंगे. इसलिए मैंने अपने लोगों से कहा है कि टेस्टिंग धीमी कर दो.'
हालांकि, ट्रंप के बयान के बाद वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार माइकल सी बेंडर ने ट्वीट किया- 'व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा है कि ट्रंप साफ तौर से मजाक कर रहे थे. राष्ट्रपति भवन के अधिकारी ने कहा कि ट्रंप ने कभी भी टेस्ट कम करने के लिए नहीं कहा. हमें इस पर गर्व है कि हमने तेजी से 2.5 करोड़ टेस्ट कर लिए हैं.'
बता दें कि अमेरिका में अब तक सबसे अधिक कोरोना टेस्ट हुए हैं. अब तक करीब 2.7 करोड़ लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. अमेरिका के बाद कुल टेस्ट के मामले में दूसरे नंबर पर रूस है जहां अब तक 1.6 करोड़ टेस्ट हुए हैं. अमेरिका में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 23 लाख से अधिक हो चुकी है और 1.2 लाख लोगों की जान जा चुकी है.