Advertisement

ट्रेंडिंग

महंगी होगी US की कोरोना वैक्सीन, चुकाने होंगे 4500 रुपये तक

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • 1/7

अमेरिका में तैयार की गई कोरोना वायरस की वैक्सीन काफी महंगी मिल सकती है. फाइनेंशियल टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना अपनी वैक्सीन के एक कोर्स के लिए 3700 से 4500 रुपये तक की कीमत वसूलने की योजना बना रही है.

  • 2/7

मॉडर्ना वैक्सीन की प्रस्तावित कीमत Pfizer और BioNTech की कोरोना वैक्सीन के मुकाबले करीब 800 रुपये अधिक है. रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडर्ना कंपनी अपनी वैक्सीन की दो खुराक के लिए 3700 से 4500 रुपये तक वसूल सकती है.

  • 3/7

बता दें कि अमेरिका ने Pfizer और जर्मन पार्टनर Pfizer की वैक्सीन के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपये की डील की है. इसके तहत 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की योजना है. हालांकि, लोगों को वैक्सीन तभी मिलेगी जब वैक्सीन आखिरी चरण के ट्रायल में प्रभावी और सुरक्षित साबित हो जाए.

Advertisement
  • 4/7

रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडर्ना अमेरिका और अन्य उच्च आय वाले देशों से वैक्सीन के लिए 3700 से 4500 रुपये तक की कीमत वसूलने पर विचार कर रही है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वैक्सीन की सप्लाई के लिए अमेरिकी सरकार से चर्चा चल रही है. हालांकि, प्रवक्ता ने गोपनीयता का हवाला देते हुए दाम की पुष्टि नहीं की.

  • 5/7

हालांकि, रॉयटर्स का कहना है कि मॉडर्ना की कोरोना वायरस की वैक्सीन की कीमत अंतिम रूप से तय होना अभी बाकी है. Pfizer, Moderna और Merck & Co कंपनियों ने कहा है कि वे लाभ के साथ वैक्सीन की बिक्री करेंगी. वहीं, जॉनसन एंड जॉनसन नॉट-फॉर-प्रॉफिट के तहत वैक्सीन की बिक्री करने की बात कही है.

  • 6/7

वहीं, ब्रिटिश स्विडिश कंपनी एस्ट्राजेनका ने करीब 9 हजार करोड़ रुपये में अमेरिका को 30 करोड़ वैक्सीन सप्लाई करने की डील की है. इस हिसाब से अमेरिका को एस्ट्राजेनका की वैक्सीन की प्रति खुराक के लिए 300 रुपये ही देना होगा.

Advertisement
  • 7/7

अमेरिका ने वैक्सीन तैयार करने के लिए ऑपरेशन वार्प स्पीड प्रोग्राम शुरू किया है. इसके तहत सरकार ने मॉडर्ना कंपनी को वैक्सीन तैयार करने के लिए 7476 करोड़ रुपये का फंड भी दिया है.

Advertisement
Advertisement