इंग्लैंड के कैंब्रिजशायर काउंटी के स्ट्रेथम इलाके के लोग हाल ही में रात के समय तब घबरा गए जब उन्हें आसमान से एक बड़ा आग का गोला गुजरता हुआ दिखाई दिया. उस गोले के पीछे धुएं की लंबी पूंछ थी. इसे देखकर स्थानीय मीडिया, लोग और प्रशासन अलग-अलग तरह का कयास लगा रहे हैं.
17 अप्रैल को हुई इस घटना को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि ये एलियन शिप था. कुछ लोग इसे उल्कापिंड बता रहे हैं. आतिशबाजी, टूटता हुआ तारा, हवाईजहाज और न जाने क्या-क्या कह कर इस घटना को नाम दिया जा रहा है. (फोटोः यूनीलैड)
हालांकि, वैज्ञानिकों की मानें तो यूरोपीय देशों के ऊपर आसमान में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती है. यह एक प्राकृतिक घटना है. ये कोई उल्कापिंड हो सकता है. लेकिन लोगों की बातें अलग कहानियां बयां कर रही हैं. (फोटोः गैरी अंडरवुड/बीपीएम मीडिया)
स्ट्रेथम इलाके के गेरी अंडरवुड ने इसे आग के गोले और उसके पीछे लाल और गुलाबी रंग के धुएं की पूंछ को सबसे पहले देखा था. वो पत्नी मिलैनी के साथ एक नहर में नाव पर बैठे थे. (फोटोः सुलिवन)
उन्होंने तत्काल उसकी तस्वीर ली. यह पूरा नजारा करीब 20 मिनट तक दिखाई दिया. गैरी ने बताया कि वह तेजी से नहीं जा रहा था, जैसा उल्कापिंड जाते हैं. वह बेहद आराम से एक ही दिशा में गोल-गोल घूमते हुए जा रहा था. (फोटोः गैरी रॉजर्स)
कैंब्रिजशायर से करीब 155 किलोमीटर दूर वेस्ट मिडलैंड्स की 23 वर्षीय लूसी बसारन ने बताया कि अंधेरा होने से ठीक पहले मेरे घर के बाहर नारंगी रंग की तेज रोशनी हुई. मैं दौड़कर बाहर गई तो आसमान में देखा एक रोशनी का पिंड धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. कई जगहों पर रुका भी रहा.
हालांकि, कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि उस समय इन राज्यों के ऊपर से कतर एयरवेज का विमान उड़ रहा था. लेकिन तेज रोशनी को लेकर कोई कुछ भी नहीं कह पा रहा है. (फोटोः गैरी अंडरवुड/बीपीएम मीडिया)