फिल्मों में कहे गए डायलॉग जब हकीकत में सामने होने लगे तो ये शायद सबसे बड़ा अजूबा होगा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के घरों में नलों से शराब निकलने लगा.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
दरअसल, घटना केरल के त्रिसूर जिले के चलाकुडी कस्बे की है, यहां सोलोमोन एवन्यू अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने चालू किया तो उसमें से अचानक भूरे रंग का पानी आ रहा था, उसमें से अजीब सी गंध आ रही थी, जब इसकी सच्चाई पता चली तो सब हैरान रह गए.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
उनके नलों से शराब आ रही थी. जल्द ही यह बात फ़ैल गई कि उनके पानी के टैंकों में शराब मिली हुई है. इस बात पर से पर्दा उस समय उठा जब स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया.
नगर निगम ने जब मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला सामने आया. पता चला कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 4500 लीटर शराब जब्त की थी, और इस पूरी शराब को एक गड्ढे में डाल दिया गया था. वहीं से रिसकर ये उस जगह चली गई जहां से उस अपार्टमेंट में पानी की सप्लाई होती थी.
बताया जा रहा है कि ये सारी शराब तब की है जब कुछ समय पहले एक बार ने अवैध रूप से शराब स्टोर कर ली थी, और इसे ही नष्ट करके के आदेश मिले थे. इसे उस अपार्टमेंट के पास ही नष्ट कर दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्थानीय निवासी ने कहा कि उन्हें शुरुआत में लगा कि पाइप में गड़बड़ी है, लेकिन जब पानी के अंदर से गंध आनी शुरू हुई तब यह पता चला कि यह तो शराब है.
उस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने अब अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगरपालिका सचिव और स्वास्थ्य विभाग को भी मामले की जानकारी दी है.
(सभी तस्वीरें- प्रतीकात्मक)