अजय देवगन की बेटी नायसा अक्सर चर्चा में रहती हैं फिर चाहे वो अपनी तस्वीरों को लेकर हों या फिर सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीर पर कमेंट को लेकर. नायसा एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनकी पढ़ाई.
खबरें हैं कि नायसा पढ़ाई के लिए सिंगापुर जाएंगी और वहीं से अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी.
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक नायसा सिंगापुर के यूनाइटेड कॉलेज ऑफ साउथईस्ट एशिया से पढ़ाई करेंगी.
खबरें हैं कि अजय और काजोल दोनों चाहते थे कि नायसा इंग्लैंड में जाकर पढ़ाई करें क्योंकि वहां अजय का घर भी है और यह उनकी पसंदीदा जगह भी है.
लेकिन अब दोनों ने पढ़ाई के लिए नायसा को सिंगापुर भेजने का फैसला किया है क्योंकि वो ज्यादा नजदीक है.
बताया जा रहा है कि नायसा का सेशन जुलाई से शुरू होगा और उससे पहले काजोल सारे अरेंजमेंट देखने के लिए वहां जाएंगी.
बताया यह भी जा रहा है कि काजोल कुछ साल के लिए वहां घर किराए पर भी ले सकते हैं जिससे कि वो इंस्टीट्यूट कैंपस के करीब रह सकें.
बॉलीवुड के और भी स्टार्स हैं जिनके बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन कैलिफोर्निया में पढ़ाई कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं.
बता दें कि नायसा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था और वो अभी 14 साल की हैं.
नायसा अपने पिता अजय देवगन के काफी करीब हैं.
कुछ समय पहले काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो बेहद हैरान नजर आ रही हैं. फोटो के नीचे काजोल ने कैप्शन में लिखा था 'जब मैं अपने बच्चों को साथ देखती हूं' और नायसा को टैग किया था जिसपर नायसा ने जवाब दिया था कि 'मॉम, आप इतना extra क्यों बनते हो?' (तस्वीरें: Instagram से भी ली गई हैं)