ब्रिटेन में एक महिला हाल ही में उस समय सुर्खियों में आ गईं जब वे अपने 1 साल के बेटे के साथ जॉब इंटरव्यू के लिए पहुंची. मैगी मंडविलर ने टिकटॉक पर इस वीडियो के बारे में बात की है और इस वीडियो को अब तक 80 लाख लोग देख चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: Maggie Mundwiller)
मैगी दो बच्चों की मां है और उन्होंने हाल ही में एक वीडियो के सहारे अपने जॉब इंटरव्यू के अनोखे अनुभव को साझा किया है. मैगी दरअसल अपने बेटे को जॉब इंटरव्यू में लेकर गई थीं और खास बात ये है कि उन्होंने ये इंटरव्यू क्रैक भी कर लिया. (फोटो क्रेडिट: Maggie Mundwiller)
मैगी ने बताया कि उनका बेटा काफी छोटा है और उसकी देखभाल करने के लिए कोई भी घर पर मौजूद नहीं था हालांकि उन्हें इंटरव्यू के लिए भी निकलना था. इसलिए उन्होंने इस बारे में कंपनी से बात की थी. (फोटो क्रेडिट: Maggie Mundwiller)
मैगी को जवाब मिला कि ये कंपनी काफी किड-फ्रेंडली है और वे अगर चाहे तो अपने बेटे को इंटरव्यू के लिए साथ ला सकती हैं. मैगी को जब लगा कि उनका बेटा भी उनके साथ जॉब इंटरव्यू के लिए निकल रहा था तो उन्होंने अपने बेटे को भी जॉब के लिहाज से ही तैयार कर दिया. (फोटो क्रेडिट: Maggie Mundwiller)
मैगी ने बजफीड के साथ बातचीत में कहा- मैंने सीनियर लिविंग इंडस्ट्री में एक सेल्स पॉजिशन के लिए इंटरव्यू दिया था. ये इंटरव्यू पारंपरिक इंटरव्यू से काफी अलग था और मैंने एहसास किया कि मैं इस इंटरव्यू में काफी रिलैक्स महसूस कर रही थी. (फोटो क्रेडिट: Maggie Mundwiller)
मैगी ने आगे कहा कि इस इंटरव्यू के दौरान मेरा बेटा भी मेरे साथ मौजूद था. मैं उसका रेज्यूमे भी बनाकर ले गई थी. मैंने इसमें उसकी खासियतों के बारे में भी लिखा था जैसे वो बॉल फेंक सकता है, वो काफी दूर से ही किसी डॉग को देख लेता है, वो अपने खुद के डायपर को बदल सकता है. इसके अलावा वो किसी भी साफ जगह को 30 सेकेंड्स के अंदर गंदा कर सकता है. (फोटो क्रेडिट: Maggie Mundwiller)
मैगी के इस वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पर फैमिली फ्रेंडली और चाइल्ड फ्रेंडली ऑफिस की बातें होने लगी थीं. हालांकि मैगी का कहना था कि उनके हिसाब से फैमिली फ्रेंडली वर्कप्लेस हर संस्था में काफी अलग साबित होगा और उन्हें नहीं लगता कि बच्चों को ऑफिस लाना हर बार कारगर उपाय होगा. (फोटो क्रेडिट: Maggie Mundwiller)
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन ये भी सच है कि मेरे इस अनुभव से संस्थाओं में इस चीज को लेकर चर्चा तो शुरु होगी. खासतौर पर सिंगल पेरेंट्स के लिए ये चीज बेहद कारगर साबित हो सकती है क्योंकि अक्सर इन पेरेंट्स के बच्चों की देखभाल के लिए घर पर कोई उपलब्ध नहीं होता है. मैगी फिलहाल इस ऑफिस को जॉइन करने के बारे में सोच-विचार कर रही हैं. (फोटो क्रेडिट: Maggie Mundwiller)