Advertisement

ट्रेंडिंग

अमेरिका: कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा में शामिल था शख्स, 18 साल के बेटे ने करा दिया गिरफ्तार

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • 1/5

6 जनवरी को अमेरिका के वॉशिंगटन में कैपिटल बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों की हिंसा के चलते अमेरिकी सोसाइटी सकते में आ गई थी. इस हमले के बाद कई बिग टेक कंपनियों ने डोनाल्ड ट्रंप पर प्रतिबंध लगा दिए. हिंसा में में शामिल कई लोगों को अपनी नौकरियां भी गंवानी पड़ी हैं. वहीं एक 18 साल के टीनेजर ने अपने पिता को भी अरेस्ट करा दिया है क्योंकि इस लड़के के पिता भी कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा में शामिल थे. (फोटो साभार: एफबीआई)

  • 2/5

18 साल के जैकसन रेफिट कॉलीन कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता गाय रेफिट 48 साल के हैं और थ्री परसेंटर्स नाम के एक कट्टर दक्षिणपंथी संगठन का हिस्सा हैं. जैकसन ने कहा कि मेरे पिता हमें हमेशा कहते थे कि वे कुछ बड़ा करने जा रहे हैं. लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये क्या हो सकता है. जैकसन ने इसी वजह से सुरक्षित रहने के लिए कैपिटल बिल्डिंग में हुए हमले से कई हफ्तों पहले एफबीआई को अपने पिता के बारे में बताया था.(फोटो साभार: एफबीआई)

  • 3/5

कैपिटल हिंसा के बाद एफबीआई ने जैकसन से संपर्क किया और इसके बाद जैकसन के पिता को 16 जनवरी को अरेस्ट कर लिया गया है. उनके पास से कुछ बंदूकें भी बरामद हुई. इस अरेस्ट के बाद से ही जैकसन की अपने पिता से बात नहीं हुई है. वो फिलहाल अपने घर से दूर एक सुरक्षित स्थान पर रह रहा है. जैकसन का इंटरव्यू वायरल हो चुका है और उसे गो फंड मी पेज के जरिए कई हजार डॉलर्स की सहायता मिल चुकी है. (फोटो साभार: एफबीआई)

Advertisement
  • 4/5

स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में रेफिट की पत्नी ने बताया था कि जैकसन का पिता उसे चेतावनी भी दे चुका था. रेफिट अपने बच्चों से इस घटना के बारे में बहस कर रहा था और इसी बहस के दौरान रेफिट ने अपने बेटे से कहा था कि अगर तुम मेरे प्लान के बारे में पुलिस को बताते हो तो तुम देशद्रोही हो जाओगे और क्या तुम जानते हो कि देशद्रोहियों के साथ कैसा सलूक किया जाता है? उन्हें गोली मार दी जाती है. (फोटो साभार: एपी)

  • 5/5

जैकसन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगा कि ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी है. ऐसा करने के साथ मैं ना केवल अपने परिवार को सुरक्षित कर रहा था बल्कि अपने पिता को भी बचाने की कोशिश कर रहा था. जैकसन ने कहा कि हम अब भी एक परिवार हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनका अपने पिता के साथ रिश्ता सामान्य हो जाएगा. (फोटो साभार: रायटर्स)

Advertisement
Advertisement