डोनाल्ड ट्रंप के लिए अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों के हमले के चलते उन पर महाभियोग का मामला तो चलाया ही जा रहा है साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी परेशानियां देखने को मिल रही हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेलानिया ट्रंप उन्हें जल्द ही तलाक दे सकती हैं. (फोटो साभार: रायटर्स)
ब्रैंड और मैनेजमेंट एक्सपर्ट एरिक शिफर का कहना है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मेलानिया के सलाहकार उन्हें जल्द से जल्द डोनाल्ड ट्रंप से तलाक लेने के लिए कह रहे होंगे. ट्रंप के साथ तलाक लेने पर उन्हें 150 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 11 अरब रूपए मिल सकते हैं. ऐसे में जैसे जैसे ट्रंप के खिलाफ केस शुरू होंगे और वे कानूनी पचड़ों में फंसते जाएंगे, मेलानिया के लिए हालात उतने ही मुश्किल हो सकते हैं. (फोटो साभार: रायटर्स)
बता दें कि ट्रंप और मेलानिया के रिश्तों को लेकर पिछले काफी समय से अटकलें चल रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप और मेलानिया दोनों ही 4 साल के कार्यकाल के दौरान ज्यादातर अलग-अलग बेडरूम में सोते थे. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व राजनीतिक सहयोगी ओमारोसा न्यूमैन ने भी कुछ हफ्तों पहले दावा किया था कि ट्रंप और मेलानिया की लगभग डेढ़ दशक चली शादी अब खत्म हो चुकी है लेकिन मेलानिया ने उस समय न्यूमैन की बात का खंडन किया था. (फोटो साभार: रायटर्स)
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप वर्ष 1869 से पहले ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं जो अपने उत्तराधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए हैं. इसके अलावा वे पहले ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं जिन पर दो बार महाभियोग का मामला चल रहा है. वही मेलानिया ने भी व्हाइट हाउस की परंपरा तोड़ते हुए यहां से जाने से पहले व्हाइट हाउस के स्टाफ को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया था और उन्होंने यहां काम करने वाले 80 लोगों को कोई धन्यवाद संदेश नहीं लिखा था. (फोटो साभार: रायटर्स)
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया की लव स्टोरी साल 1998 में शुरू हुई थी. न्यूयॉर्क में फैशन वीक के आयोजन के बाद टाइम्स स्क्वेयर के किटकैट क्लब में एक पार्टी हुई थी जहां मेलानिया और डोनाल्ड की मुलाकात हुई थी. उस समय डोनाल्ड 52 वही मेलानिया 28 साल की थीं. इसके लगभग छह सालों बाद डोनाल्ड ने डेढ़ मिलियन की डायमंड रिंग पहनाकर मेलानिया को शादी के लिए प्रपोज किया था और साल 2005 में दोनों ने शादी रचा ली थी. (फोटो साभार: रायटर्स)