Advertisement

ट्रेंडिंग

वैलेंटाइन्स डे पर रचाई शादी, फिर 'मौत मांगने' प्राइवेट जेट से दूसरे देश चला गया शख्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • 1/6

इंग्लैंड में टर्मिनल ब्रेन कैंसर से गुजर रहे एक समलैंगिक शख्स ने वैलेंटाइन डे के दिन शादी रचाई और अब वो एक शांत मौत के लिए प्राइवेट जेट बुक कराकर स्विट्जरलैंड जा रहे हैं. दरअसल, इस देश में एक एनजीओ ऐसे लोगों को सुसाइड में मदद करता है जो गंभीर शारीरिक या मानसिक बीमारी से गुजर रहे होते हैं. 

  • 2/6

50 साल के एलन डु चेमिन एक ऑप्टोमेट्रिस्ट हैं. उन्हें सितंबर 2019 में टर्मिनल ब्रेन कैंसर डिटेक्ट हुआ था. इसके बाद उनकी कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी हो चुकी है. हालांकि डॉक्टर्स एलन को कह चुके हैं कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने आईटी प्रोफेशनल और अपने बॉयफ्रेंड पॉल के साथ वैलेंटाइन डे के दिन शादी रचा ली. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 3/6

एलन और पॉल पिछले 10 सालों से रिलेशनशिप में हैं. इन्होंने वैंलेटाइन डे के दिन कोरोना सुरक्षित सेरेमनी में शादी रचाई थी जहां उनका परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. एलन अपनी कहानी के सहारे ब्रिटेन के इच्छा मृत्यु के कानून पर ध्यान दिलवाना भी चाहते हैं. दरअसल एलन को इच्छा मृत्यु के लिए स्विट्जरलैंड जाना होगा क्योंकि उस देश में गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को अपनी जान खुद लेने का अधिकार है हालांकि ब्रिटेन में इस कॉन्सेप्ट पर प्रतिबंध है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
  • 4/6

कोरोना वायरस महामारी के चलते स्विट्जरलैंड ने ब्रिटेन से फ्लाइट्स को भी बैन लगाया हुआ है. हालांकि फिलहाल एलन अमेरिका के न्यूजर्सी में हैं तो वे स्विट्जरलैंड जा सकते हैं लेकिन एलन को इसके लिए प्राइवेट जेट को किराए पर लेना होगा. इसमें 25 हजार पाउंड यानी करीब 25 लाख रूपए खर्च हो सकते हैं. ब्रिटेन में इच्छामृत्यु पर लगे बैन के चलते कई लोग ऐसे भी हैं जो दर्दनाक तरीकों से अपने आपको खत्म कर ले रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
 

  • 5/6

एलन ने कहा कि मैं डिप्रेस्ड नहीं हूं. मैं कई मायनों में बेहद लकी रहा हूं और मेरी फैमिली और मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. मैं बस ये चाहता हूं कि मैं अपने अंतिम दिनों में तड़पने के बजाए और अपने परिवार को परेशानी देने के बजाए अपनी मौत का खुद जिम्मेदार रहूं. मैं एक गरिमापूर्ण मौत चाहता हूं और मैं अपने आखिरी लम्हें किसी बीमारी के कंट्रोल से नहीं बल्कि अपनी खुद की मर्जी से मरना चाहता हूं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
 

  • 6/6

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश में भी यूथनेशिया के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया था. यूथनेशिया में बेहद गंभीर बीमारी और दर्द से गुजर रहे लोगों को डॉक्टर्स द्वारा मौत दे दी जाती है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और आदित्य रॉय कपूर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement