Advertisement

ट्रेंडिंग

43 करोड़ की आलीशान हवेली में शादी कर रहा था कपल, अचानक पहुंच गया मालिक!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • 1/7

अमेरिका का एक कपल अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए शानदार तैयारियां कर रहा था. फ्लोरिडा में रहने वाले इस कपल की शादी एक आलीशान हवेली में होने वाली थी हालांकि कहानी में एक ट्विस्ट था कि ये हवेली इस कपल की थी ही नहीं और वे इस हवेली के मालिक को बिना बताए अपनी ड्रीम वेडिंग प्लान कर रहे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 2/7

अमेरिका का एक कपल अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए शानदार तैयारियां कर रहा था. फ्लोरिडा में रहने वाले इस कपल की शादी एक आलीशान हवेली में होने वाली थी हालांकि कहानी में एक ट्विस्ट था कि ये हवेली इस कपल की थी ही नहीं और वे इस हवेली के मालिक को बिना बताए अपनी ड्रीम वेडिंग प्लान कर रहे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

  • 3/7

कर्टनी विल्सन और शेनीटा जोन्स ने अपने पूरे परिवार और दोस्तों को अपने ड्रीम होम में शादी के लिए इंवाइट किया था. अपने ऑनलाइन वेडिंग इंविटेशन में विल्सन और जोन्स ने अपने आपको रॉयल कपल बताया था और एक ऐसे रिसेप्शन का वादा किया था जिसमें रेड कारपेट कॉकटेल हावर शामिल था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

Advertisement
  • 4/7


16 हजार 300 स्कवॉयर फुट की इस हवेली में 15 बाथरूम, होम थियेटर, 800 स्क्वॉयर फीट बार, टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल और झरने जैसी कई फैंसी सुविधाएं भी थीं. दक्षिण फ्लोरिडा में स्थित इस हवेली का मार्केट प्राइस 42 करोड़ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 5/7

विल्सन और जोन्स की ड्रीम वेडिंग के लिए पूरी तैयारियां चल रही थीं लेकिन जब विल्सन सेटअप के लिए पहुंचा तो वो हवेली के मालिक को देख हैरान रह गया. दरअसल हवेली का मालिक नेथन फिंकेल पास ही में एक घर में रहता था. विल्सन को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि इस हवेली का मालिक आसपास ही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

  • 6/7

इस मामले में पुलिस ने कहा कि विल्सन इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए कुछ समय पहले पहुंचा था. उसने नोटिस किया था कि ये हवेली खाली पड़ी हुई है. उसने प्रॉपर्टी को तो नहीं खरीदा लेकिन उसके दिमाग में खुराफात शुरू हो गई और वो अपनी ड्रीम वेडिंग को इस हवेली में आयोजित कराने के सपने देखने लगा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि नेथन काफी समय से इस प्रॉपर्टी को बेचने की कोशिश कर रहा है. उसने पुलिस वालों को बुलाया और इसके बाद विल्सन और उनकी होने वाली पत्नी पुलिस के कहने के बाद इस हवेली से चले गए. जब स्थानीय मीडिया ने विल्सन से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसे इस बारे में कोई बात नहीं करनी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
 

Advertisement
Advertisement